मुंबई। तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने राहुल बोस (Rahul Bose) के साथ फिल्म बुलबुल में काम किया है। यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें तृप्ति ने बुलबुल का किरदार निभाया है। राहुल का इसमें डबल रोल है। फिल्म को क्रिटिकली काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
तृप्ति डिमरी फिल्म बुलबुल में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में तृप्ति के साथ राहुल बोस भी थे। राहुल का कहना है कि उनका तृप्ति के साथ अच्छा वर्किंग रिलेशनशिप रहा है। बता दें कि बुलबुल में राहुल और तृप्ति के बीच एक बहुत ही सेंसिटिव सीन था जिसमें राहुल का किरदार तृप्ति के किरदार का रेप करता है। अब राहुल ने इस सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि इस सीन से पहले उन्होंने तृप्ति को कहा था कि इस सीन के बीच अगर उन्हें कुछ दिक्कत लगे तो वह बस राहुल बोल दें और वह वहीं रुक जाएंगे।
राहुल ने बताया बुलबुल का एक्सपीरियंस
राहुल ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह काफी मुश्किल सीन था जिसमें ट्विन ब्रदर्स में से एक बुलबुल का रेप करता है और दूसरा उसे मार देता है। जब हम ये सीन करने वाले थे उसकी रिहर्सल के दौरान मैंने तृप्ति को बताया कि उनका सेफ वर्ड राहुल है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved