img-fluid

खुलासा: पाकिस्तान गुपचुप बना रहा अमेरिका तक मार करने वाली परमाणु मिसाइल

June 26, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों (American intelligence agencies) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना गुपचुप तरीके से एक ऐसी परमाणु मिसाइल (Nuclear Missile) बना रही है, जो अमेरिका तक मार कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ये मिसाइल परमाणु-युक्त अंतरमहादेशीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है। अमेरिकी एजेंसियों की यह रिपोर्ट उन खबरों के बीच आई है, जिनमें कहा गया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान चीन की मदद से अपने परमाणु शस्त्रागार को और अधिक उन्नत करने की कोशिशों में जुट गया है। ये रिपोर्ट मशहूर अमेरिकी मैग्जीन ‘फॉरेन अफेयर्स’ में छपी है।


अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पाकिस्तान ऐसी मिसाइल विकसित करता है, तो वॉशिंगटन उस देश को परमाणु दुश्मन देश घोषित कर देगा। बता दें कि परमाणु हथियार रखने वाला कोई भी देश जिसे अमेरिका के लिए खतरा समझा जाता है, उसे परमाणु विरोधी या दुश्मन घोषित कर दिया जाता है। फिलहाल रूस, चीन और उत्तर कोरिया अमेरिका का विरोधी देश समझा जाता है।

अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “अगर पाकिस्तान को ICBM मिल जाता है, तो वॉशिंगटन के पास उसे परमाणु विरोधी मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। अमेरिका को निशाना बनाने वाले आईसीबीएम वाले किसी भी अन्य देश को मित्र नहीं माना जा सकता है।”

पाकिस्तान की क्या चाल?
इधर, पाकिस्तान लंबे समय से दावा करता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से भारत को रोकने के लिए है और इसी वजह से पाकिस्तान अब तक छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइलों को विकसित करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखा है लेकिन गुपचुप तरीके से परमाणु युक्त अंतरमहादेशीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने की पाकिस्तान की कोशिशों से अमेरिका सकते में है। जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान की ये कोशिश अमेरिका पर दबान बनाने या उसे संदेश देने का हो सकता है कि वह भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच भारत का पक्ष ना ले और दूसरा कि अमेरिका पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को नष्ट करने की कोशिश न करे। फिलहाव पाकिस्तान के पास 170 न्यूक्लियर वारहेड हैं।

ICBM का टारगेट कहां तक?
बता दें कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (ICBM) परमाणु संपन्न और पारंपरिक दोनों तरह के हथियारों से लैस हो सकती हैं। ये मिसाइलें 5,500 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के टारगेट को भेदने में सक्षम होती हैं। मौजूदा समय में पाकिस्तान के पास कोई ICBM नहीं है। 2022 में, पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-III का परीक्षण किया था, जो 2,700 किलोमीटर से अधिक दूरी तक टारगेट को निशाना बना सकती है। माना जाता है कि शाहीन-III की पहुंच कई भारतीय शहरों तक हो सकती है।

Share:

  • महिला को पाकिस्तान से वापस लाओ, HC ने क्यों दिए ये आदेश; पहलगाम हमले के बाद हुई थी डिपोर्ट

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India)से निकालकर पाकिस्तान डिपोर्ट(Pakistan Deport) की गई एक महिला को जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट (Jammu and Kashmir High Court)ने वापस लाने के आदेश दिए हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भेजे गए पाकिस्तानी नागरिकों में वह भी शामिल थीं। कोर्ट ने यह आदेश मानवीय आधार पर दिया है। साथ ही भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved