• img-fluid

    खुलासा, ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया, सनी देओल-अमृता सिंह को रियल लाइफ में हो गया था प्यार

  • September 19, 2024

    मुंबई। विजयता पंडित (Vijayta Pandit) जिन्होंने साल 1981 में फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया था, उन्होंने अब रियल लाइफ रोमांस (life romance) को लेकर बात की। इस फिल्म में विजयता (victory) के साथ कुमार गौरव थे और दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया था। गौरव के पिता दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन फिर भी एक्टर विजयता के साथ शादी करने को तैयार थे। हालांकि गौरव की सगाई राज कपूर की बेटी रीमा से हो गई थी। अब विजयता ने बताया कि कैसे रोमांटिक फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता था जैसे ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया और सनी देओल-अमृता सिंह।

    ऋषि-डिंपल, सनी-अमृता को लेकर बोले
    उन्होंने बताया कि कैसे वह और कुमार गौरव फिल्म लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के क्लोज आ गए थे। उन्होंने कहा कि बंटी(कुमार गौरव) पहले लड़के थे जिन्हें उन्होंने गले लगाया था।

    विजयता ने कहा, ‘कोई भी लव स्टोरी आप देखो चाहे ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया हो गए बॉबी फिल्म से, बेताब से सनी देओल-अमृता सिंह, रॉकी से संजय दत्त और टीना मुनीम। इन सारे एक्टर्स को रियल लाइफ में प्यार हो गया था। ऐसी फिल्मों के साथ आप रोमांस फील करते हैं।’



    विजयता के लिए पिता के खिलाफ गए थे गौरव
    विजयता ने आगे कहा, ‘कुमार मुझे बहुत प्यार करते थे। वह मुझे फॉलो करते थे। मेरा हाथ पकड़ते और डांस करते। वह काफी चार्मिंग थे। लेकिन उनके पिता और प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार काफी गुस्सा थे इस रिश्ते से। वह शराब पीकर बंटी से बोलते कि वह उनके प्रिंस हैं और उन्हें किसी प्रिंसेस से ही शादी करनी होगी। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के लिए ऐसी लड़की लेकर आएंगे जो किसी बड़े खानदान से होगी। जब मैं यह सुनती थी तो मैं डर जाती थी, लेकिन बंटी साफ बोलते कि वह मुझसे प्यार करते हैं। वे ड्रिंक करके लड़ते। मैं कोशिश करती थी कि इस सिचुएशन से दूर रहूं।’

    गौरव ने दिया धोखा
    हालांकि राजेंद्र के रिश्ते को हां ना कहने पर फिर गौरव ने रीमा कपूर से सगाई कर ली। लेकिन सगाई के बाद भी वह विजयता से मिलने जाते और कहते कि वह उनसे शादी करेंगे। चीजें तब बदल गईं जब विजयता को पता चला कि कुमार गौरव का नम्रता दत्त के साथ अफेयर चल रहा है। इसके बाद कुमार की रीमा से भी सगाई टूट गई। विजयता का कहना है कि उनका हालांकि दोनों के ब्रेकअप से कोई लेना-देना नहीं है।

    Share:

    कैंसर के दर्द को यादकर इमोशनल हुईं किरण खेर, बोली-अभी भी जंग जारी है

    Thu Sep 19 , 2024
    मुंबई। किरण खेर, (Kiran Kher) मल्टीपल मायलोमा नाम के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। पिछले चार साल से वह कैंसर से जंग (fight cancer) लड़ रही हैं। अभी उनकी सेहत में बहुत सुधार है, किंतु अभी तक वह कैंसर को हरा नहीं पाई हैं। ऐसे में वह इसके बारे में बात करते हुए इमोशनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved