
इंदौर। आज शहर में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ, जिसमें 10 साल की बच्ची की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।हत्या की वजह बच्ची द्वारा कालोनी में अन्य बच्चे के पालतू चूहे को मार देना बताया जा रहा है। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 114 में रहने वाली करीब 10 साल की पांचवी कक्षा की एक छात्रा दोपहर 12:00 बजे से लापता हो गई थी।परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद कॉलोनी की रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि बच्ची को दो लड़के जबरदस्ती अपने साथ ले जा रहे थे। परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने परिजनों के साथ बच्ची की तलाश शुरू की तो स्कीम नंबर 114 स्थित एक तालाब के पास उसका शव मिला। बच्ची को सिर कुचलकर मारा गया था। संदेही बच्चों की तलाश शुरू की तो एक आरोपी बच्चा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसने हत्या करना कबूल लिया है। पूछताछ में उस बच्चे ने बताया कि उक्त बच्ची ने उसके पालतू चूहे जिसका रंग सफेद था को मार दिया था। इसी की खुन्नस निकाली अभी एक अन्य बच्चे की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved