img-fluid

‘रिवर्स लव जिहाद’: शादी-विदाई सब हो गई, दहेज ले जाने वाली गाड़ी से खुली पोल

July 27, 2021

लखनऊ: यूपी के बरेली के बहेड़ी में एक रिवर्स लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक लड़के ने अपना गलत नाम बताकर और धर्म छुपा कर एक अल्पसंख्यक लड़की से निकाह कर लिया. जब शादी के बाद इस बात का पता चला तो लड़की की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि लड़की के कोर्ट में बयान से सच्चाई सामने आएगी.

यूपी में रिवर्स लव जिहाद का शायद ये पहला मामला है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आरोप है कि सहारनपुर के देवबंद का रहने वाला कपिल राणा बरेली के बहेडी कस्बे के एक मोहल्ले में नाम बदलकर किराए के मकान में रहने लगा. मकान मालिक को उसने अपना नाम रेहान बताया था.


यहां रहने के दौरान मकान मालिक की लड़की से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. उसने मकान मालिक से बेटी का हाथ मांगते हुए निकाह कराने को कहा. लड़की के परिवार वाले निकाह करने को तैयार हो गए. जब बारात आई तो लड़के के दोस्त भी आए. निकाह के बाद बारात चली भी गई. लेकिन इसके बाद लड़के ने एक पिकअप गाड़ी भेजी, जिसमें उसका दहेज का सामान जाना था.

बताया जा रहा है कि इसी गाड़ी में आए दो लोगों ने लड़के का राज खोल दिया. इसके बाद लड़की की मां ने लड़के पर अपना धर्म छुपाकर उनकी बेटी से निकाह करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले में एसपी ग्रामीण का कहना है लड़की की मां की शिकायत दर्ज कर ली गई है. उसकी मां ने आरोप लगाया है कि लड़के ने उनकी बेटी से अपना धर्म छुपाकर शादी की है. इस मामले में अब लड़की का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Share:

  • आज से राजबाड़ा क्षेत्र में यातायात नियंत्रण प्रबंधन के उपाय

    Tue Jul 27 , 2021
    सड़क -फुटपाथ का सामान जब्त करेंगे, इमामबाड़ा चौक पर किसी वाहन को खड़े होने की नहीं देंगे अनुमति, व्यापारियों के साथ पुलिस ने किया दौरा इंदौर। राजवाड़ा (rajbara) को आदर्श व्यवसायिक क्षेत्र (commercial area)  बनाने की कवायद से चलते आज से यातायात नियंत्रण प्रबंधन व्यवस्था (traffic control management system) शुरू की जा रही है। राजवाड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved