img-fluid

किसी को दोषी ठहराना ठीक नहीं पर तय हो जवाबदेही, विमान हादसे पर क्या-क्या बोले खरगे?

June 15, 2025

नई दिल्ली । अहमदाबाद (ahmedabad )प्लेन क्रैश(plane crash) पर कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President )मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को कहा कि ऐसी त्रासदी के समय किसी को श्रेय लेने की होड़ नहीं करनी चाहिए। अब जब ब्लैक बॉक्स मिल गया है तो देखना होगा कि जांच का नतीजा क्या होता है। मौके पर किसी को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। सभी पात्र लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा जो भी जिम्मेदार है, उसकी जवाबदेही भी तय होनी चाहिए…

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा- अहमदाबाद में बहुत दुखद हादसा हुआ है। इतिहास में इस घटना को कोई नहीं भूल पाएगा। इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, हम उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। मैं इस हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति के साहस की सराहना करता हूं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।


खरगे ने आगे कहा- सरकार को विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए और जवाबदेही तय करनी चाहिए। यह कहना सही नहीं है कि ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं और यह एक सामान्य बात है। ऐसे समय में पूरे देश के लोगों को एक साथ आना चाहिए। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे लोगों की मदद करते रहें। यदि पीड़ितों को किसी चीज की जरूरत है तो उन्हें उसका भी इंतजाम करना चाहिए।

इस बीच केंद्र सरकार ने हादसे के वजहों की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी गठित की है। कमेटी हादसे की वजह का पता लगाएगी और तकनीक विफलता, मानवीय भूल, मौसम की स्थिति, नियामक अनुपालन एवं अन्य वजहों समेत हादसे में योगदान देने वाले कारणों का आकलन करेगी। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ता दुर्घटना के सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं, जिनमें 11 साल पुराने विमान के दोनों इंजनों में थ्रेस्ट की कमी, पक्षियों का टकराना या फ्लैप में समस्या शामिल है।

Share:

  • America: पुलिसवाले के भेष में आए शूटर ने 2 सांसदों को घर में घुसकर मारी गोली, महिला सांसद और पति की मौत

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के मिनेसोटा में दो जनप्रतिनिधियों – स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन (John Hoffman) और स्टेट रिप्रजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन (Melissa Hortman) पर उनके आवास पर हमला हुआ है. लोकल अधिकारियों ने इसे टारगेटेड अटैक (targeted attack) बताया है, जिनमें जॉन हॉफमैन इस हमले में घायल हैं, जबकि मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved