img-fluid

RIL ने फ्यूचर रिटेल के कर्मचारियों को नौकरी देने की पेशकश की

February 27, 2022

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बंद होने के कगार पर खड़े किशोर बियानी के फ्यूचर रिटेल के कुछ स्टोर्स का संचालन संभाल लिया है। आरआईएल (RIL) ने करीब 200 फ्यूचर रिटेल स्टोर्स का संचालन अपने हाथो में लेने के साथ-साथ उनके कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश भी की है।

रिलायंस रिटेल RIL ने फ्यूचर रिटेल के खुदरा कारोबार वाले स्टोर को अपने ब्रांड स्टोर में बदलने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही रिलायंस ने फ्यूचर रिटेल स्टोर्स के कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए रिलायंस रिटेल के पेरोल पर लाना भी शुरू कर दिया है। रिलायंस ने इस अभियान के तहत करीब 30 हजार कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश की है।



रिलायंस RIL के सहारे के बावजूद फ्यूचर रिटेल को 2021 में हजारों करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जिसमें रिलायंस द्वारा दिया गया लीज रेंटल और वर्किंग कैपिटल का कुछ हजार करोड़ रुपये भी शामिल है। फ्यूचर रिटेल को और अधिक घाटे से बचाने के लिए रिलायंस ने ऐसे सभी स्टोर्स को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिनकी लीज उसके नाम पर थी।
विदित हो कि आरआईएल RIL ने ये कदम किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह के खुदरा कारोबार ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के बेचने को लेकर चल रहे मुकदमों के बावजूद उठाया है। दरअसल फ्यूचर रिटेल के अधिकांश स्टोर्स घाटे में चल रहे हैं। अमेजन ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।

 

Share:

  • इस कंपनी ने की, पशुओं के ऑनलाइन व्यापार में देश-विदेश में प्रसिद्धि प्राप्त

    Sun Feb 27 , 2022
    चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद (Fatehabad) के सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल (Seth Badri Prasad DAV School) फतेहाबाद की पूर्व छात्रा कीर्ति जांगड़ा (28) Kirti Jangra ने अपनी दोस्त नीतू यादव (26)  के साथ मिलकर मवेशियों के व्यापार (Cattle Trading) के लिए एनिमॉल (Animals) नाम से ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platforms) तैयार किया है। 2019 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved