img-fluid

कोरोना के कारण रियो ओपन tennis tournament रद्द

April 02, 2021

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील में कोरोना वायरस (Corona virus in Brazil) के बढ़ते मामलों को देखते हुए रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Rio Open tennis tournament ) को रद्द कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल फरवरी में होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था, हालांकि अब आयोजकों ने कहा कि महामारी के कारण बनी अनिश्चितता को देखते हुए इसका दोबारा कार्यक्रम तैयार नहीं किया जा सकता है।

टूर्नामेंट के निदेशक लुईज कार्वाल्हो ने कहा, “हमने 2021 में टूर्नामेंट के आयोजन के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये लेकिन दुर्भाग्यवश यह संभव नहीं है। अगले साल का टूर्नामेंट फरवरी में ही खेला जाएगा।”

बता दें कि कोरोना ने ब्राजील में तहलका मचाकर रख दिया है। कोरोना के कारण ब्राजील में कुल मृतकों की संख्या 3.21 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है, और यह कोविड-19 से मौत होने के संबंध में अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर है। ब्राजील में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के कुल 91,097 नए मामले सामने आए हैं।

Share:

  • Ekta Kapoor ने बचपन से देखा था Amitabh Bachchan संग काम करने का सपना

    Fri Apr 2 , 2021
    मुंबई। एकता कपूर और विकास बहल एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म ‘गुडबाय’ (GoodBye) के लिए दोनों ने हाथ मिलाया है। फिल्म में साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसे लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved