
इंदौर। रेत व्यापारियों की कल से जारी हड़ताल के कारण रेत के भाव में तो उछाला आना शुरू हो गया है, लेकिन अवैध खनन करने वालों का काम जारी है। कल फिर खनिज विभाग ने 8 गाडिय़ां पकड़ीं।
इंदौर में रोजाना 600 रेतभरी गाडिय़ां आती हैं। रेत की कीमत पहले 1000 फीट 45 से 50 हजार तक थी, जो एक ही दिन में 60 से 65 हजार हो गई है। जैसे-जैसे हड़ताल जोर पकड़ेगी वैसे-वैसे भाव बढ़ते जाएंगे। इधर, खनिज विभाग द्वारा भी अवैध रेत खनन करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। विभाग की टीम ने रेतभरी फिर 8 गाडिय़ां पकड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि रेत के परिवहन संबंधी नीति बनाने और रेत के ट्रकों से होने वाली अवैध वसूली को रोकने की मांग को लेकर इंदौर सहित पूरे प्रदेश के रेत व्यापारियों द्वारा कल से हड़ताल की जा रही है।
स्टाक करने वाले व्यापारियों की चांदी
जिन व्यापारियों ने रेत का स्टाफ किया है, उन्होंने मनमाने दामों पर रेत बेचना शुरू कर दिया है। यह रेत हड़ताल की स्थिति के चलते पहले से ही इन व्यापारियों ने इकट्ठी कर रखी थी। नेमावर रोड बाईपास सहित अन्य स्थानों पर कई ट्रक खड़े हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved