img-fluid

ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज में की जबरदस्‍त बल्लेबाजी, तोड़ा सचिन और रैना का रिकॉर्ड

July 02, 2022

बर्मिंघम । इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (test series) के आखिरी मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 111 गेंदों में 146 रन की पारी खेली। इस आक्रामक पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 24 साल के पंत ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना (Sachin Tendulkar and Suresh Raina) को भी पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पहले दिन पंत ने 19 चौके और चार छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं।

ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। वहीं, सुरेश रैना इस मामले में दूसरे नंबर पर थे।


सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय
ऋषभ पंत- 24 साल, 271 दिन
सचिन तेंदुलकर- 25 साल
सुरेश रैना- 25 साल, 77 दिन

टेस्ट क्रिकेट में पंत के दो हजार रन पूरे
इस मैच में ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने दो हजार रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 31 मैच की 52 पारियों में 2066 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 43.04 का है। वहीं, स्ट्राइक रेट भी 72.84 का है। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में पंत अब तक पांच शतक लगा चुके हैं। उनके बल्ले से नौ अर्धशतक भी निकले हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 159 रन है।

टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला
ऋषभ पंत ने इस टेस्ट में एक बार फिर संकट मोचक वाली पारी खेली। ऋषभ पंत जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए थे तो टीम इंडिया 64 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। दूसरे छोर पर विराट कोहली खेल रहे थे, लेकिन कोहली भी जल्द ही 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर चलते बने। 98 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी और मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद पंत ने जडेजा के साथ मिलकर पलटवार किया।

दोनों के बीच 222 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान पंत ने अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ उनकी तीसरा शतक था और भारत से बाहर चौथा शतक था। जब पंत आउट हुए तो भारत का स्कोर 320 रन हो चुका था। पंत ने इस मैच में 131.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी तूफानी पारी के चलते ही भारतीय टीम पहले दिन 73 ओवरों में 338 रन बनाने में कामयाब रही।

Share:

  • खाना निगलने में होती है दिक्कत? इस बीमारी का है शुरुआती संकेत

    Sat Jul 2 , 2022
    नई दिल्ली: कैंसर की बीमारी काफी आम हो चुकी है. यह एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जिसके शुरुआत में कोई भी लक्षण नजर नहीं आते हैं. कुछ ऐसे कैंसर हैं जो काफी आम है जिसमें शामिल है- ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, स्किन कैंसर, और एसोफेगस कैंसर. एसोफेगस फूड पाइप होती है जो हमारे मुंह और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved