img-fluid

Rishabh Pant खेल सकते हैं दूसरा अभ्यास मैच, टीम के अन्य खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव

July 16, 2021

लंदन. टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेक दिया गया था. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई हैं. हालांकि टेस्ट सीरीज (India vs England) 4 अगस्त से शुरू होनी है. ऐसे में खिलाड़ियों के पास रिकवरी का टाइम है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज टीम इंडिया की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज है.

इनसाइट स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऋषभ पंत आइसोलेशन में हैं और इसके बाद किए गए उनके दोनों टेस्ट निगेटिव आए हैं. ऐसे में वे 28 जुलाई से होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में उतर सकते हैं. पंत के अलावा थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी भी पॉजिटिव आए थे. दयानंद के संपर्क में आने वाले गेंदबाजी कोच भरत अरुण, रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और स्टैंडबाय ओपनर बल्लेबाज अभिमुन्य ईश्वरन को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया था.

टीम इंडिया के सभी अन्य खिलाड़ी निगेटिव
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार टीम के सभी 3 क्वारंटाइन सदस्यों यानी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा(Wriddhiman Saha), अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) और गेंदबाजी कोच भरत अरुण सहित सभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है. हालांकि स्थानीय प्रोटोकॉल के मुताबिक तीनों को डरहम जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. साहा को 24 जुलाई तक क्वारंटाइन में रहना होगा.

20 से होना है पहला अभ्यास मैच
टीम इंडिया को 20 जुलाई से पहला अभ्यास मैच खेलना है. ऋषभ पंत और ऋद्धिमाना साहा दोनों इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. ऐसे में केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं. दूसरा अभ्यास मैच 28 जुलाई से होना है. तब तक ऋषभ पंत फिट हो सकते हैं. बीसीसीआई ने भी उम्मीद जताई है कि पंत टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे.

ऋषभ पंत ने टेस्ट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में वे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उनसे टीम को मौजूदा सीरीज में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. हालांकि इंग्लैंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 2018 में अंतिम बार यहां खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-4 से हार मिली थी.

Share:

  • 'दो कौड़ी की होती है वकीलों की औकात'

    Fri Jul 16 , 2021
    राजधानी की एक महिला वकील ने जज पर लगाया बदसलूकी का आरोप भोपाल। राजधानी में एक महिला वकील ने जिला अदालत (District Court) में पदस्थ एक न्यायाधीश पर अनुचित व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को शिकायत भेजी है। जिला जज को भी शिकायत में वकील ने बताया कि न्यायाधीश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved