भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

‘दो कौड़ी की होती है वकीलों की औकात’

  • राजधानी की एक महिला वकील ने जज पर लगाया बदसलूकी का आरोप

भोपाल। राजधानी में एक महिला वकील ने जिला अदालत (District Court) में पदस्थ एक न्यायाधीश पर अनुचित व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश को शिकायत भेजी है। जिला जज को भी शिकायत में वकील ने बताया कि न्यायाधीश वकीलों के प्रति अशोभनीय भाषा बोलते है। एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश (Judge) ने कहा कि ‘वकीलों की औकात दो कौड़ी की होती है, इसलिए मैं न्यायाधीश बन गया अब मैं कुछ भी कर सकता हूं। वकील हरमन कौर द्वारा शपथ पत्र के साथ भेेजी शिकायत में बताया कि वे कहते हैं कि ‘तुम लोगों को कुछ नहीं आता और कोई भी सीनियर अपने बेटे के सिवा किसी को भी वकालत नहीं सिखा सकता, तुम लोग गधे ही रहोगे’।

महिला ने उल्लेख किया कि न्यायाधीश ने कहा कि ‘कपिल सिब्बल भी मेरे सामने खड़ा होगा तो रहेगा वकील ही’। ‘जितना आप लोग महीने का कमाओगे उतनी तो भविष्य में मेरी पेंशन होगी’। ‘देखो मैं तुम्हारे खिलाफ ऑर्डर शीट पर क्या लिखता हूं’। ‘ तुम लोगों ने एडवोकेट एक्ट नहीं पढ़ा क्या, उसमें नया संशोधन आया है। जिसमें बताया गया है कि तुम लोगों को जो न्यायाधीश बोले वो करना है’।



वकील ने लिखा कि न्यायाधीश ने एक घंटे तक न्यायालय की गरिमा को तथा मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बातें करते हुए लगभग 3 से 4 ऊंचे स्वर में ‘वकीलों की एैसी-तैसी, वकीलों औकात वाली बात बोली है’। जिससे ऐसा लगने लगा था कि मैं किसी अच्छे व्यवसाय का भाग न होकर एक तुच्छ समुदाय का हिस्सा हूं। मुझे यह विश्वास है कि न्यायाधीश के आचरण में महिलाओं, न्यायालय की गरिमा व कनिष्ठ अधिवक्ता के प्रति कोई सम्मान नहीं है। इस घटना के दौरान अन्य अधिवक्ता, स्टेनो एवं कोर्ट मुंशी मौजूद रहे थे। न्यायाधीश ने मेरे आचरण में मेरे विवेक पर लगातार अशोभनीय टिप्पणियां किए जाने से मुझे मानसिक रूप से आघात पहुंचा है। वकील ने न्यायाधीश पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Share:

Next Post

अब पूरे शहर में अपनी जमीनें चिह्नित करेगा निगम

Fri Jul 16 , 2021
 खाली पड़ी जमीनों पर हो रहे हैं कब्जे कम्युनिटी हॉल का भी रिकार्ड नहीं  लीज की जमीन और ग्रीन बेल्ट की जमीनों का भी नए सिरे से रिकार्ड बनेगा  अपर आयुक्त को सौंपी जिम्मेदारी, जमीनें चिह्नित करने के लिए कई दल गठित होंगे इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) के पास अपनी खुद की जमीनों (Lands) […]