img-fluid

ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया, घुटने की होगी सर्जरी

January 04, 2023

नई दिल्ली। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देहरादून से मुंबई शिफ्ट (Dehradun to Mumbai shift) किया गया है। वह बुधवार (चार जनवरी) को कोकिलाबेन अस्पताल पहुंच गए। शुक्रवार (30 दिसंबर) को उत्तराखंड के रुड़की में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उसके बाद पहले उन्हें स्थानीय सक्षम अस्पताल (local competent hospital) में भर्ती किया गया था। उसके बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में रखा गया। अब वह मुंबई एयरलिफ्ट किए गए हैं। बीसीसीआई ने पंत को लेकर मेडिकल रिलीज जारी किया है। उसने बताया कि पंत का इलाज अब मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital, Mumbai) में होगा। वह उनके घुटने के लिगामेंट की सर्जरी होगी।

पंत के शरीर के कुछ हिस्सों में अभी भी दर्द और सूजन है। इसका इलाज भी वहीं किया जाएगा। बीसीसीआई ने अपने बयान में लिखा, ”भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। ऋषभ 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में अपनी चोटों का इलाज करवा रहे हैं। उन्हें एक एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया जाएगा।”


बोर्ड ने आगे लिखा, ”उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा। वह अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख डॉ दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहेंगे। ऋषभ की लिगामेंट टियर की सर्जरी और बाद की प्रक्रियाएं होंगी। उनके ठीक होने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी।” बीसीसीआई ने लिखा, ”बोर्ड ऋषभ की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा।”

पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा उनके आईपीएल के 16वें सीजन से भी दूर रहने की संभावना है। अगर पंत पांच महीने में ठीक नहीं हुए और टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई तो वह जून में होने वाले खिताबी मुकाबले से भी दूर रह सकते हैं।

Share:

  • MP बीजेपी 100 करोड़ की लागत से बना रही भव्य कार्यालय, छत पर उतरेगा हेलीकॉप्टर

    Wed Jan 4 , 2023
    भोपाल: भोपाल (Bhopal) में भाजपा का नया ठिकाना हो गया है. बीजेपी (BJP) का यह नया ठिकाना पुराना आरटीओ कार्यालय (RTO office) है. इस कार्यालय (Office) में फिलहाल संगठन और बीजेपी (Organization and BJP) के नेता अपना कामकाज देख रहे हैं. बीजेपी के नए ठिकाने की वजह है कि उनका पुराना कार्यालय अब नए भव्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved