भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP बीजेपी 100 करोड़ की लागत से बना रही भव्य कार्यालय, छत पर उतरेगा हेलीकॉप्टर

भोपाल: भोपाल (Bhopal) में भाजपा का नया ठिकाना हो गया है. बीजेपी (BJP) का यह नया ठिकाना पुराना आरटीओ कार्यालय (RTO office) है. इस कार्यालय (Office) में फिलहाल संगठन और बीजेपी (Organization and BJP) के नेता अपना कामकाज देख रहे हैं. बीजेपी के नए ठिकाने की वजह है कि उनका पुराना कार्यालय अब नए भव्य भवन (grand building) के रूप में आकार ले रहा है. बीजेपी के नए भवन को 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. इस भवन की खास बात यह रहेगी कि इसकी छत पर हेलीकॉप्टर (helicopter) भी उतर सकेगा. माना जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव का मैनेजमेंट बीजेपी अपने नए भवन से ही देखेगी.

बता दें कि राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नया और आधुनिक प्रदेश स्तरीय कार्यलय बना रही है. बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में बन रहे इस बीजेपी दफ्तर को बनाने में 100 करोड़ की लागत आ रही है. फिलहाल दफ्तर का निर्माण कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है. इस दफ्तर की आधुनिकता और सुविधा युक्त होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तैयार होने के बाद इसकी छत पर ही सीधे हेलीकॉप्टर उतारा जा सकेगा.


बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यालय का भवन 10 मंजिला होगा, नए भवन में मौजूदा भवन से बड़ा गार्डन भी होगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुशाभाऊ ठाकरे राजमाता विजयराजे सिंधिया की प्रतिमाएं इस भवन के परिसर में स्थापित होंगी. आपको बता दें कि बीजेपी का मौजूदा दफ्तर साल 1991 में बनाया गया था. बताया जा रहा है कि करीब 50 हजार वर्गफीट क्षेत्र में नए भवन का निर्माण किया जाएगा.

राजधानी भोपाल में दस नंबर पर स्थित बीजेपी कार्यालय के नवीन भवन बनने की वजह से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नया ठिकाना राजधानी स्थित दस नंबर कार्यालय पर ही पुराना आरटीओ भवन हो गया है. बताया जा रहा है कि जब तक बीजेपी का नया कार्यालय नहीं बन जाता तब तक बीजेपी अपना कामकाज यहीं से देखेगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने जिला प्रशासन से यह कार्यालय किराए पर लिया है.

Share:

Next Post

4 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

Wed Jan 4 , 2023
1. स्पीकर का चुनाव नहीं जीत पाए केविन मैककार्थी, 100 साल में पहली बार होगी दोबारा वोटिंग अमेरिकी संसद (US Parliament) की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी (Kevin McCarthy) पहले राउंड की बैलेट वोटिंग (ballot voting) में नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की जगह स्पीकर का चुनाव (speaker election) जीतने में असफल रहे। वह […]