img-fluid

RJD और तेजस्वी को तगड़ा झटका, बिहार चुनाव से पहले 2 विधायकों ने दिया इस्तीफा

October 12, 2025

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को तगड़ा झटका लगा है। नवादा और रजौली से पार्टी के विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने इस्तीफा दे दिया है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली हैदोनों ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को अपना इस्तीफा दे दिया है। BJP जॉइन करने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के नेतृत्व के साथ विकास की राजनीति में भागीदार बनना चाहते हैं।

बता दें कि दोनों ने अपने इस्तीफा का कारण RJD में अंतर्कलह और नेतृत्व में गहराए संकट का परिणाम बताया। बता दें कि पार्टी को झटका ऐसे समय में लगा है, जब तेजस्वी यादव चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। नवादा जिला RJD का पारंपरिक गढ़ माना जाता रहा है, जहां अब पार्टी की पकड़ कमजोर होती दिख रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विभा देवी और प्रकाश वीर का BJP में जाना RJD के संगठनात्मक मनोबल पर असर डाल सकता है, खासकर दक्षिण बिहार के इलाकों में।


वहीं, BJP इसे अपने मिशन बिहार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है। BJP को उम्मीद है कि पहले से चुनाव जीते जिताए विधायक उनके यहां आएंगे तो उनकी सीट पर BJP की जीत के चांस बढ़ जाएंगे और एक बार फिर बिहार में NDA गठबंधन की सरकार बनने के चांस बनेंगे। दूसरी ओर, RJD की ओर से अब तक इस राजनीतिक घटनाक्रम पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जो जाना चाहते हैं, उन्हें रोका नहीं जाएगा, पार्टी जनता के भरोसे पर कायम है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। वहीं अब तक न दोनों महागठबंधन सीट शेयरिंग फाइनल कर पाए हैं और न ही अभी तक किसी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई और 6 नवंबर को 121 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है। वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी. 14 नवंबर को मतगणना होगी और 16 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Share:

  • डरते नहीं हैं, मुंहतोड़ जवाब देंगे...ट्रंप के 100% टैरिफ पर चीन का करारा पलटवार

    Sun Oct 12 , 2025
    नई दिल्ली: चीन के 100 प्रतिशत टैरिफ (China’s 100 percent tariffs) लगाने पर अमेरिका (America) को दोटूक और करारा जवाब दिया है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से सख्त लहजे में बयान जारी किया गया है कि अमेरिका की ट्रंप सरकार चीन के खिलाफ जिस तरह के कदम उठा रही है, उससे नुकसान चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved