img-fluid

इंदौर में फार्म हाउस में डकैती, मालिक सहित नौकरों को बांधकर हथियारों की नोंक पर की लूटपाट

August 25, 2025

इंदौर। फार्म हाउस में घुसे बदमाशों ने मालिक और उसके कर्मचारियों को बांध दिया और आलमारी का ताला तोडक़र एक लाख रुपए सहित मोबाइल और अन्य सामान लूट ले गए। बदमाशों की संख्या 10 से 12 थी। चंदन नगर के धार रोड नावदापंथ में मोतीलाल वाधवानी का खेत के अंदर मकान है।

मोतीलाल किसानी और व्यापार भी करते हैं। उन्होंने बताया कि मैं कल रात फार्म हाउस के अंदर बने कमरे में सो रहा था, तभी 6 बदमाश अंदर आए। उनके हाथ में कटर और चाकू थे। बदमाशों ने मोतीलाल को जगाकर कहा कि जो भी ज्वेलरी और नकदी रखी है दे दो। इसके बाद मोतीलाल के हाथ-पैर बांध दिए और जमकर मारपीट की।

मोतीलाल से बदमाशों ने आलमारी की चाबी मांगी तो उन्होंने चाबी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने टॉमी से आलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखी 1 लाख की नकदी और अन्य सामान सहित तीन मोबाइल लूट लिए। कुछ बदमाश मोतीलाल के मकान के बाहर बनी उनके नौकरों की झोपडिय़ों में भी घुस गए और नौकर धर्मेंद्र और कमल के भी हाथ-पैर बांधकर उनकी चेन सहित पैसे लूट लिए। बदमाशों ने सभी को धमकाया कि हमारे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी तो दोबारा आकर मार देंगे। इसके बाद वे वहां से चले गए। मोतीलाल और उनके नौकरों ने जैसे-तैसे खुद को छुड़़ाया और फिर पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने पहुंचे।


बाग-टांडा की गैंग पर वारदात की शंका
जहां मोतीलाल वाधवानी रहते हैं, वह पूरा इलाका सूना है। वारदात करने आए बदमाश नकाब पहने हुए थे। आशंका है कि ये बदमाश बाग-टांडा के गिरोह के होंगे, क्योंकि इससे पहले भी वहां की गैंग इस तरह की वारदात कर चुकी है।

जज के घर भी हथियार लेकर पहुंचे
कुछ दिन पहले कनाडिय़ा थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर खुड़ैल थाना स्थित रिटायर्ड जज रमेश गर्ग के बंगले में लाखों की चोरी हुई थी। इस चोरी के फुटेज जब वायरल हुए तो पुलिस भी चांैक गई। एक बदमाश जज के बेटे के बेड के पास डंडा लेकर हमले की मुद्रा में दिखाई दे रहा था। यदि बेटा जाग जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। इसके अलावा सिमरोल थाना क्षेत्र की अमृत ग्रीन कॉलोनी में पांच व्यापारियों के घर उसी दिन चोरी हुई थी।

Share:

  • शहरी संस्थानों में वन विभाग ने 40 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए

    Mon Aug 25 , 2025
    स्वच्छ आबोहवा… हरियाली और जलस्तर बढ़ाने के लिए अब आर्ट एंड कामर्स कॉलेज में भी 1000 पेड़-पौधे लगाने की तैयारी इंदौर। साफ-स्वच्छ आबोहवा सहित पर्यावरण सम्बन्धित हरियाली और जमीन का जलस्तर बढ़ाने के लिए वन विभाग अब तक 12 शहरी संस्थानों में 40 हजार से भी ज्यादा पेड़-पौधे लगा चुका है। अब आर्ट एंड कॉमर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved