img-fluid

मुंबई की अंगदिया फर्म में लूटपाट, हथियारबंद 77 लाख रुपये से अधिक की नकदी लेकर भागे

February 03, 2022

मुंबई । महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई (Mumba) के पूर्वी उपनगर मुलुंड में पांच अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर एक अंगिदिया कंपनी (Angadiya firm) को लूट लिया और 77 लाख रुपये से अधिक की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस (Police) ने इस घटना पर मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर पंच रास्ता इलाके में अंगड़िया सेवाएं प्रदान करने वाली एक दुकान पर हुई। उन्होंने कहा कि पांच लोगों ने परिसर में प्रवेश किया और मालिक और एक अन्य कर्मचारी को रिवॉल्वर से धमकाने लगे। इसके बाद मौके से 77 लाख रुपये से अधिक नकद लेकर फरार हो गए।



पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, मामले में पुलिस ने दुकान और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। बता दें, अंगदिया फर्म एक शुल्क के लिए अधिकतम 24 घंटों के भीतर धन, हीरे और आभूषणों के हस्तांतरण जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

Share:

  • अमिताभ सेमत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके इस अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन

    Thu Feb 3 , 2022
    नई दिल्ली । अपने जमाने के अभिनेता रमेश देव (Ramesh Deo) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. रमेश देव (Ramesh Deo) ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, वे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे और कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. रमेश देव का निधन हार्ट अटैक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved