img-fluid

इंदौर में व्यापारी से लूट, बदमाशों ने आंख में मिर्च झोंकी, हमला किया

November 22, 2021

मंडी के गेट के सामने सुबह हुई घटना, तीन आरोपी होने का अंदेशा
इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में आज सुबह एक व्यापारी (trader) के साथ लूट (robbery) की घटना हो गई। वह कार (car) खड़ी कर जैसे ही बैग (bag) लेकर निकला किसी ने उसकी आंख में मिर्च (chilli) झोंक दी और पीछे से सिर पर ईंट दे मारी। उसका बैग गिर गया तो वह चिल्लाया। बैग से दस हजार रुपए गिर गए थे, जो बदमाश लेकर चंपत हो गए, जबकि दस हजार बच गए, क्योंकि आवाज सुनकर काफी लोग वहां आ गए और आरोपियों (accused) को ढूंढने की कोशिश की। हालांकि वे फरार हो गए।


शहर में लूट (robbery) की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आज सुबह चार बजे के लगभग मंडी व्यापारी (market trader) रवि चौधरी अपनी कार से व्यापार करने के लिए मंडी पहुंचे थे। उन्होंने गेट नंबर दो के पास कार पार्किंग ( car parking) में खड़ी की और बैग लेकर आगे बढ़े ही थे कि किसी बदमाश ने उनकी आंख में मिर्च झोंक दी। पीछे से किसी ने उनके सिर पर ईंट मार दी। वे चिल्लाए तो लोग दौडक़र आने लगे। इस पर बदमाश भाग गए। रवि चौधरी का कहना है कि वे आरोपियों को देख नहीं सके, लेकिन उनकी संख्या तीन से अधिक हो सकती है। बैग में बीस हजार रुपए और कागजात थे। बैग गिर जाने से दस हजार रुपए बाहर आ गए थे। ये रुपए बदमाश लेकर चंपत हो गए, जबकि दस हजार बच गए। लोगों ने तुरंत आसपास आरोपियों की तलाश की और पुलिस को सूचना दी, लेकिन बदमाश भाग गए। मामले की रिपोर्ट राजेंद्रनगर थाने में की गई है।


तीन माह पहले ब्लेड मारकर लूटा था
चोइथराम मंडी एसोसिएशन (Choithram Mandi Association) के निखिल हार्डिया (Nikhil Hardia) ने बताया कि मंडी में लगातार घटनाएं हो रही हैं। इसको लेकर मंडी सचिव को ज्ञापन दिया है। तीन माह पहले एक और व्यापारी विनय मुकाती के गले पर ब्लेड मारकर लूटा गया था। तब भी शिकायत की थी। पुलिस ने आश्वासन दिया था कि सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यहां न तो पार्किंग की व्यवस्था है न ही लाइट की। आज सुबह भी जब घटना हुई तब भी यहां अंधेरा था, जिसका बदमाशों ने फायदा उठाया।

Share:

  • ईंधन कीमतों में आ सकती है कमी, तेल कंपनियां इस वजह से ले सकती हैं बड़ा फैसला

    Mon Nov 22 , 2021
    नई दिल्ली। यूरोप में कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने के कारण विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में ईंधन की कीमतों में कमी आ सकती है। मांग की चिंताओं पर अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट घरेलू ईंधन खुदरा विक्रेताओं को पेट्रोल और डीजल दरों में कमी करने के लिए प्रेरित कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved