img-fluid

राबर्ट वाड्रा से फिर पूछताछ शुरू, बोले-आज हम झेल रहे हैं, समय बदलेगा…

April 16, 2025

नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) के शिकोपुर लैंड डील (shikopur land deal) मामले में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से आज फिर पूछताछ हो रही है. वे लगातार दूसरे दिन ईडी (ED) दफ्तर पहुंचे हैं. रॉबर्ट वाड्रा आज अपनी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ शुरू हो गई है और प्रियंका गांधी ED हेडक्वार्टर के वेटिंग रूम में बैठी हैं. वे अधिकारियों के सामने पेश होंगे और पूछताछ में मदद करेंगे. ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचते ही प्रियंका गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा को गले लगाया, इसके बाद वाड्रा ईडी ऑफिस के अंदर जाने के लिए आगे बढ़े.

‘समय हमेशा बदलता है…’
एजेंसी से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि समय हमेशा बदलता है.आज हम झेल रहे हैं, समय बदलेगा तो हो सकता है कि उन्हें भी झेलना पड़े. मुझे किसी चीज की डर नहीं है, कोई चीज छुपी नहीं है. खट्टर जी ने मुझे इसी विषय में दो बार क्लीन चिट मिल चुका है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सात साल बाद उसी बात के लिए मुझसे सवाल किए जा रहे हैं. मैं कभी भी नजरअंदाज नहीं करूंगा. मैं पूरी मजबूती के साथ यहां आया हूं. सभी सवालों के जवाब दूंगा.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में IYC सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता ईडी और बीजेपी के खिलाफ आज प्रोटेस्ट कर रहे हैं. दिल्ली के AICC कार्यालय पर भी कांग्रेस के लोग पहुंच रहे हैं.

ईडी दफ्तर जाने से पहले वाड्रा का फेसबुक पोस्ट
इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है. मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और तमाम इलाकों के बच्चों को गिफ्ट देने की जो योजनाएं बनाई हैं.” उन्होंने आगे कहा कि लोगों की इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. मैं यहां किसी भी तरह के अन्यायपूर्ण दबाव के लिए तैयार हूं. मैं सत्य में विश्वास करता हूं और सत्य की जीत होगी.

इससे पहले मंगलवार को ईडी ने वाड्रा से छह घंटे तक पूछताछ की थी. PMLA के तहत उनका बयान दर्ज किया गया था. वाड्रा ने मंगलवार को कहा था कि ईडी की इस कार्रवाई को यह राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कहा था कि जब भी मैं अल्पसंख्यकों की आवाज उठाता हूं, मुझे निशाना बनाया जाता है. उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और वह पहले भी जांच में सहयोग करते रहे हैं.

Share:

  • मुख्यमंत्री ने दस नेशनल हाईवे की सौगात देने पर माना केंद्रीय मंत्री का आभार

    Wed Apr 16 , 2025
    दूध का उत्पादन भी 2 करोड़ लीटर प्रतिदिन करने का नया लक्ष्य किया घोषित अब सिक्स लेन का बनेगा 77 किलोमीटर लंबा इन्दौर का पूर्वी बायपास इन्दौर। कुछ समय पूर्व शासन स्तर पर पूर्वी बायपास के प्रोजेक्ट को अधर में डाल दिया था और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इसके निर्माण का निर्णय भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved