img-fluid

अब जमीन भी कब्‍जाने लगे रोहिंग्‍या? विवाद के बाद बीजेपी नेत्री ने 50 पर कराया मुकदमा

March 03, 2025

नई दिल्ली । गोरखपुर(Gorakhpur) में नगर पंचायत पिपराइच (Nagar Panchayat Pipraich)के गढ़वा चौक पर शनिवार को जमीन को लेकर हुए विवाद(disputes over land) में कथित रोहिंग्या की एंट्री (Entry of Rohingya)हो गई है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री अनुपमा आर्या ने पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या पर भूमि पर कब्जे और मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को केस दर्ज कराया। एसडीएम और सीओ की टीम सोमवार को मौके पर जाकर जांच करेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री अनुपमा आर्या, उनके पति मुरारी लाल एडवोकेट और पुत्र सूर्यांश गुप्ता के साथ दबंगों ने मारपीट की थी। इसमें अनुपमा, उनके पति और पुत्र घायल हो गए थे। दूसरे पक्ष के शहनवाज को भी चोटें आई थीं। अनुपमा ने रविवार को पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि वहां रोहिंग्या रह रहे हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने मजीद, शहनवाज, रमजान, शोएब, पून्नू आदि के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।

झोपड़ी डालकर आठ साल से रह रहे हैं कई संदिग्ध रोहिंग्या


पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने जिन लोगों को रोहिंग्या बताते हुए केस दर्ज कराया है, उनकी जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग करीब छह साल से यहां झोपड़ी डाल कर रह रहे हैं। उन्होंने अपने रहने के लिए 20 से ज्यादा झोपड़ी डाली है। ये लोग कबाड़ बीनने का काम करते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये सभी कबाड़ का धंधा करने वाले शहजनवाज के लिए काम करते हैं। कुछ समय पहले पुलिस ने इनके बारे में जांच किया तो सभी ने खुद को असमिया बताया था। उनके पास आसाम के जिलों का आधार कार्ड भी बरामद हुआ था। मारपीट और बवाल के बाद अब एक बार फिर ये लोग जांच के दायरे में आ गए हैं। सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीम सभी की गिनती करने के साथ उनका सेजरा तैयार करेगी।

करोड़ों की जमीन पर कब्जे का है विवाद

पिपराइच । नगर पंचायत पिपराइच के वार्ड नम्बर चार गढ़वा चौक के पास मुख्य मार्ग पर करोड़ों रुपये कीमत की 29 डिस्मिल जमीन है। वहां कब्जे की बात को लेकर कई माह से दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। शनिवार सुबह दर्जनों मजदूरों के साथ कुछ लोग चहारदीवारी का निर्माण शुरू कर दिए थे। इसकी जानकारी होने पर अनुपमा आर्या अपने पति और पुत्र के साथ पहुंची थीं। विरोध जताने पर मामला गाली-गलौज के बाद मारपीट तक पहुंच गया।

आज जांच करने जाएगी टीम

अनुपमा आर्या के आरोप और 50 अज्ञात रोहिंग्या पर केस दर्ज कराने के बाद फिलहाल अधिकारिक तौर पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कहा जा रहा है कि प्रशासन की टीम वहां रहने वाले लोगों की जांच करेगी। वे कहां से आए हैं, इसकी पूरी जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद ही असलियत पता चलेगी।

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पांच नामजद और 50 अज्ञात रोहिंग्या पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को जांच करने पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर जाएगी। उसके बाद ही आरोप की सच्चाई सामने आएगी।

Share:

  • ऋतिक, रणबीर सहित 7 एक्टर्स रह चुके हैं असिस्टेंट डायरेक्टर्स

    Mon Mar 3 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर्स के तौर पर की। किसी ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को असिस्ट किया तो किसी ने करण जौहर को। आइए जानते हैं उन एक्टर्स के नाम। ऋतिक रोशन बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन की फिल्मों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved