img-fluid

रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, शुभमन गिल को पछाड़ तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

October 29, 2025

डेस्क: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (ODI Series) में कमाल प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग (Ranking) में नंबर 1 की कुर्सी भी हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है. रोहित इसके साथ ही सबसे ज्यादा उम्र में दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ताजा वनडे रैंकिंग की बात करें तो रोहित शर्मा 781 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंचे हैं. उन्होंने गिल और इब्राहिम जादरान को पछाड़ा. दूसरी ओर शुभमन गिल नंबर 1 से सीधे नंबर 3 पर लुढ़के हैं.


रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में सभी बल्लेबाजों को बुरी तरह पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी का बल्ला पहले मैच में नहीं चला लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाया और आखिरी मैच में शतक लगाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाए. उनका ये प्रदर्शन ही उन्हें दुनिया की नंबर 1 वनडे रैंकिंग की कुर्सी तक ले गया है. बता दें रोहित शर्मा अपने करियर में पहली बार नंबर 1 बने हैं.

रोहित शर्मा ने दुनिया का नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वो सबसे ज्यादा उम्र में नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने वनडे में नंबर 1 रैंक 38 साल, 182 दिन की उम्र में हासिल की है. रोहित ने 18 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और वो अब जाकर पहली बार नंबर 1 की रैंक तक पहुंचे हैं.

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल करने वाले महज पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. सबसे पहले ये मुकाम सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था. इसके बाद धोनी नंबर 1 बने. विराट कोहली ने लंबे समय तक इस कुर्सी पर राज किया. शुभमन गिल ने बेहद कम समय में वनडे 1 रैंकिंग हासिल की और अब रोहित शर्मा ने अब अपना हक हासिल कर लिया है.

Share:

  • अब नहीं चलेगी ठगी करने वालों की चाल! सरकार ने कर दिया इंतजाम

    Wed Oct 29 , 2025
    डेस्क: यदि आप बार-बार फिजूल के कॉल (Call) और स्कैम (Scam) के डर से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको अनजान नंबर से कॉल आए तो घबराने की जरूरत नहीं. जल्द ही मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर के नंबर के साथ उसका नाम भी दिखाई देगा. टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI और दूरसंचार विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved