img-fluid

कांग्रेस के US में लॉबिंग के आरोप पर RSS का पलटवार.. कहा- ‘संघ केवल भारत के हित में करता है काम

November 14, 2025

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने कांग्रेस (Congress) के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि संघ ने अमेरिका (America) में अपनी छवि सुधारने के लिए ‘पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग फर्मों में से एक’ को हायर किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरएसएस ने अमेरिकी लॉ फर्म स्क्वॉयर पैटन बोग्स (एसपीबी) (American law firm Squire Patton Boggs -SPB) को अपने हितों को बढ़ाने के लिए जोड़ा है यह राष्ट्रीय हित के साथ विश्वासघात जैसा कदम है।


कांग्रेस के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत में काम करता है और अमेरिका में किसी भी लॉबिंग फर्म को नियुक्त नहीं किया है। उन्होंने साफ किया कि संघ का कार्य केवल भारत और भारतीय समाज के हित में है और किसी विदेशी एजेंसी या फर्म से उसका कोई संबंध नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वीकार किया था कि संघ कोई पंजीकृत संगठन नहीं है और टैक्स भी नहीं देता। रमेश ने आगे कहा अब पता चला है कि आरएसएस ने पाकिस्तान की आधिकारिक लॉबिंग फर्म स्क्वॉयर पैटन बोग्स को अमेरिका में अपने हित साधने के लिए बड़ी रकम दी है।

रमेश ने अपने पोस्ट में एक यूएस सीनेट लॉबिंग डिस्क्लोजर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें बताया गया था कि उक्त लॉ फर्म ने आरएसएस के लिए लॉबिंग रजिस्टर की है। हालांकि, आरएसएस ने कांग्रेस के इस आरोप को भ्रामक और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है।

Share:

  • बाल दिवस पर नेताओं ने किया नेहरू को याद, पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

    Fri Nov 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । आज देश(country ) बाल दिवस(children day) के तौर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (Prime Minister )पंडित जवाहर लाल नेहरू(Pandit Jawaharlal Nehru) को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नेहरू को उनकी जयंती पर याद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved