img-fluid

गणेश विसर्जन जुलूस में बवाल, जमकर चले चाकू

September 21, 2021

  • बल्देवबाग में बीती रात वारदात, दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मामला

जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत बल्देवबाग में बीती रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ। देखते ही देखते दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये और दोनों से जमकर चाकू चले। जिसमें एक पक्ष से ननि का कर्मी व अन्य लोग घायल हुए तो वहीं दूसरी ओर से गणेश समिति के लोगों को भी चोटे आई है। जिन्हें उपचार के लिये गोलबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।



कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि सर्वोदय नगर निवासी महेश उर्फ सोनू कोरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि नवयुवक गणेश उत्सव समिति के गणपति को लेकर आगा चौक से ग्वारीघाट विसर्जन के लिये ले जा रहे थे। उसी समय सीएच रामाराव उर्फ रामबाबू अपनी एक्सिस गाड़ी से आया और नारायण राव को टक्कर मार दी, इसके बाद दो तीन थप्पड़ भी जड़ दिये और चला गया। जैसे ही उनका विसर्जन जुलूस आगे बढ़ा तभी सीएच रामाराव अपने साथी सुरेश केवट, सुरेश उर्फ माइकल, अशोक ठाकुर, राजू केवट के साथ हॉकी व चाकू लेकर आया मारपीट शुरु कर दी। जिससे वे लोग जुलूस से भागकर शारदा रोड बेेज पहुंचे, जहां सभी ने उन्हें घेर लिया और हॉकी व चाकू से हमला कर दिया। जिससे नारायण राव व हर्षवर्धन के शरीर में चाकू लगने से गंभीर चोटे आ गई। वहीं सीएच रामाराव ने रिपोर्ट दर्ज करायी उसकी गाड़ी की टक्कर नारायण को लग गई थी, जो कि गालीगलौज करने लगा। उसके बाद महेश उर्फ सोनू कोरी, लक्ष्मण कोरी, हर्ष उर्फ पी हर्षबर्धन, नारायण राव उर्फ लल्ला, दुर्गा राव, पवन कोरी व आकाश ने उसे घेर लिया।

बंधक बनाकर किया हमला
पुलिस को घायल सीएच रामाराव ने बताया कि वह नगर निगम के प्रकाश विभाग में कार्यपालन यंत्री कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ है। उक्त आरोपीगण उसे जबरदस्ती बंधक बनाकर शारदा रोडवेज ले गये। जहां बंद कर उसके साथ हाथ घूसो से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी पीठ व सीने व हाथ पैर में चोटे आ गई। उसकी चीख पुकार सुन अन्य लोग आये तो सभी आरोपी भाग गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

  • Bigg Boss 15 में एंट्री लेंगे ऐसे शख्स, जिनके चेहरे से अब तक नहीं उठा है पर्दा

    Tue Sep 21 , 2021
    मुंबई: टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में इस बार कई दिलचस्प चेहरे देखने को मिलने वाले हैं. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के हस्बैंड रितेश (Ritesh) शिरकत करने वाले हैं. राखी के मुंह से कई बार रितेश का नाम लोग सुनते आए हैं, लेकिन अभी तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved