बड़ी खबर

महाराष्ट्र विधानसभा: OBC आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा, 12 भाजपा विधायक एक साल के लिए निलंबित

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं, हंगामा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि निलंबित किए जाने वाले विधायकों में आशीष शेलार, अतुल भातखलकर, गिरीश महाजन, अभिमन्यु पवार और संजय कुंटे आदि हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि हंगामा करने के दौरान 12 भाजपा विधायकों ने पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ बदसलूकी की, जिसके चलते उन्हें एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। इससे पहले विधानसभा ने इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र से 2011 का जनगणना डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया।

Share:

Next Post

बदमाशों ने पर्स छीनने के लिए मारा झपट्टा, बाइक से गिरी महिला 100 मीटर तक घिसटती रही, हुई मौत

Mon Jul 5 , 2021
आगरा। आगरा के अछनेरा क्षेत्र के गांव कीठम से पिंकी अपने भाई राजू के साथ बाइक से मायके जाने के लिए निकली। सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र और पर्स लूटने के लिए झपट्टा मारा। पिंकी ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया तो बदमाशों ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। पिंकी बाइक से गिरकर […]