img-fluid

रीवा में श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा पर बवाल, कांग्रेस का आरोप- BJP ने रोका काम

September 13, 2025

रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दिग्गज कांग्रेसी (Congress) नेता स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी (Srinivas Tiwari) की प्रतिमा (Statue) लगाने को लेकर रीवा (Rewa) में सियासी बवाल शुरू हो गया है. नगर निगम (Nagar Nigam) की ओर से शहर के पीटीएस चौराहे पर प्रतिमा लगाए जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन जिला पुलिस (District Police) ने इस पर आपत्ति जताते हुए काम रोक दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और ‘दादा’ के समर्थक भड़क गए. दरअसल, आगामी 17 सितंबर को पंडित श्रीनिवास तिवारी की 24वीं जयंती है. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी इस प्रतिमा का अनावरण करने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने प्रतिमा लगाने वाले चबूतरे के निर्माण कार्य को बंद करा दिया.


पुलिस का कहना है कि पुलिस लाइन चौक के पास ग्रीन स्पेस एरिया में मध्य प्रदेश शासन की जमीन है. इस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह बीजेपी का काम है और सरकार के इशारे पर प्रशासन अनावश्यक अवरोध पैदा कर रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी और स्वर्गीय महाराज मार्तण्ड सिंह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था. इसके लिए जगह की भी घोषणा हुई थी. साथ ही, मूर्ति निर्माण का टेंडर भी नगर निगम प्रशासन ने जारी कर दिया था.

कांग्रेस का आरोप है कि मूर्ति का निर्माण पूरा हो चुका है. चयनित स्थल पर चबूतरे के निर्माण का काम 10 दिन पहले शुरू किया गया था, लेकिन अचानक दसवें दिन पुलिस ने यह काम रोक दिया. कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि 10 दिन पहले तक क्या यह जमीन पुलिस विभाग की नहीं थी? इससे पहले रेडियो विभाग की जमीन पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाई जा चुकी है. अस्पताल चौराहे पर कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा लगाई गई थी, तब क्यों आपत्ति नहीं की गई? यह सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है.

Share:

  • 'अगर पड़ोसी देशों जैसे हालात...', धीरेंद्र शास्त्री ने बताया भारत का हिंदू राष्ट्र होना क्यों जरूरी?

    Sat Sep 13 , 2025
    डेस्क: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने भारत (India) को हिंदू राष्ट्र (Hindu Nation) बनाने की मांग को लेकर 7 से 15 नवंबर तक पदयात्रा (Hiking) करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारत में पड़ोसी देशों जैसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए देश का हिंदू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved