img-fluid

क्या राजनीति में आने से अब अनुपमा छोड़ देंगी रुपाली गांगुली? फैंस के लिए आया बड़ा अपडेट

May 02, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा (Popular Show Anupama)की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Actress Rupali Ganguly)के बीजेपी(BJP) में शामिल होने से सभी को बड़ा झटका (big blow)लगा है। सोशल मीडिया (social media)पर इस पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। अब रुपाली के राजनीति में शामिल होने से सबके मन में यही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वह शो अनुपमा छोड़ देंगी या दोनों प्रोफेशनल को साथ में हैंडल करेंगी? तो अब इस पर नया अपडेट आया है और इसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे।

क्या शो छोड़ेंगी अनुपमा

फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा शो रुपाली के लिए एक बच्चे की तरह है और वह कभी इस शो को नहीं छोड़ेंगी। वह पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बाद भी शो का हिस्सा रहेंगी। उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अच्छे से मैनेज की है और यह उनके क्राउन में एक और पंख लगा देगा।


राजन क्या बोले

वहीं शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, मुझे रुपाली पर बहुत गर्व है। वह बहुत हार्डवर्किंग हैं। उनके जैसे इंसानों को राजनीति में आना चाहिए। मुझे पता है वह बहुत अच्छा करेंगी। स्मृति ईरानी जी पर पहले ही हमें गर्व है। रुपाली को उनसे इंस्पिरेशन लेना चाहिए। रुपाली अपने काम को लेकर बहुत कमिटिड रहती हैं। बाकी हम उन्हें सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं।

रुपाली क्या बोलीं

रुपाली ने पॉलिटिक्स ज्वाइन करने पर कहा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बहुत प्रेरित किया है। मैं पीएम मोदी की बहुत बड़ी फैन हूं। बीजेपी काफी अच्छा काम कर रही है और इसलिए मैं बीजेपी से जुड़ गई। मैं पार्टी का शुक्रिया करती हूं।

Share:

  • पाकिस्तानी एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बुराई करती नजर आई, इस बॉलीवुड स्टार के बर्ताव की हुईं फैन

    Thu May 2 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड (Bollywood)में जब तक पाकिस्तानी कलाकारों (pakistani artists)के लिए रास्ते खुले थे, तब तक कई पाकिस्तानी स्टार्स (pakistani stars)ने भारतीय सितारों(indian stars) के साथ काम किया। जहां ज्यादातर आज भी इंडियन स्टार्स के साथ अपना तजुर्बा फक्र से बताते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी जिनका अनुभव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने खराब बर्ताव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved