
मुंबई । अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार (Inter banking foreign currency exchange business) में बृहस्पतिवार को कारोबार के शुरुआती दौर में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 73.52 रुपये प्रति डालर पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख जारी रहने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बना रहने से रुपये में मजबूती का रुख रहा।
कारोबारियों का कहना है कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बढ़ती उम्मीदों से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कारोबार के शुरुआती दौर में 73.52 रुपये प्रति डालर पर खुला और पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 6 पैसे ऊंचा रहा। इससे पहले बुधवार को यह कारोबार की समाप्ति पर डालर के मुकाबले यह पांच पैसे ऊंचा रहकर 73.58 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.44 प्रतिशत नीचे रहकर 90.05 अंक पर रहा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.86 प्रतिशत बढ़कर 51.52 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved