img-fluid

रूसी अफसरों ने सैनिकों को दिए खौफनाक ऑर्डर, ‘दुश्मन का मांस खाओ, लड़कियों पर जुल्म करो’

March 15, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रूस (Russia) से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. जैसा मामला है सवाल उठता है कि क्या यूक्रेन (ukraine) से दुश्मनी की आग में जलते रूस ने मानवता और मानवाधिकारों (human rights) को ताक पर रख दिया है? बताते चलें कि रूसी सैनिकों (Russian soldiers) को कथित तौर पर अपने दुश्मनों का मांस खाने और यूक्रेन की महिलाओं से बलात्कार करने का ‘आदेश’ लेते हुए पाया गया है.

कथित आदेश एक सैनिक के फोन पर पाए गए थे जिसमें यूक्रेनी सैनिकों के ‘मांस खाने’ का जिक्र था. यूक्रेनी कमांडरों ने दावा किया कि ये ‘सिफारिशें’ रूसी कमांडरों द्वारा अपने सैनिकों को सीधे टेलीग्राम मैसेज के जरिये भेजी गई हैं.

ध्यान रहे कि अभी बीत दिनों ही यूक्रेनी सैन्यकर्मियों ने एक रूसी आक्रमणकारी को पकड़ा था. जिसके पास से एक मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ था. फ़ोन की जब जांच हुई तो यूक्रेनी सैनिक उस वक़्त हैरान रह गए जब उन्होंने उस रूसी आक्रमणकारी के टेलीग्राम मैसेज देखे.


यूक्रेनी डिप्टी कमांडर मैक्सिम झोरिन ने कैदी के साथ साथ उन रूसी संदेशों की फोटो भी शेयर की है जो हैरान करने वाली है. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए ज़ोरिन ने लिखा: ‘एक रूसी कैदी और उसके मोबाइल फोन पर उसके ‘निर्देश’.

अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी कहा कि उनके (रूस के ) मानवीय गुणों के विकास का स्तर स्पष्ट है. वे सभी (रूसी सैनिक) ऐसे ही हैं, बिल्कुल बिना सिद्धांतों और सभ्यता के संकेतों के. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो कोई भी सोचता है कि ‘वह इस युद्ध के लिए पैदा नहीं हुआ है’ उसे यह याद रखना चाहिए.’

रूसी संदेशों पर बात करते हुए झोरिन ने ये भी कहा कि संदेशों में ऐसा प्रतीत होता है कि रूसी सैनिकों को ‘मानव मांस का स्वाद चखना चाहिए’, साथ ही ‘एक स्थानीय लड़की का बलात्कार करना और उसे मार देना चाहिए’, आदर्श रूप से ‘अपनी पूरी कंपनी के साथ.’

साथ ही उसे उसे किसी भी युद्धबंदी को यातना देने का भी ‘आदेश’ दिया गया था जो वाक़ई अमानवीय है. इसमें युद्धबंदी को जिंदा दफ़नाने से लेकर चाकू से टुकड़े-टुकड़े करने तक तमाम चीजें शामिल हैं.

टेलीग्राम मैसेज में रूस ने अपने सैनिकों से ये भी कहा है कि, जिन दुश्मनों को तुमने मारा है उनके घरों से ट्रॉफियां इकट्ठा करो. सौभाग्य और स्मृति चिन्ह के रूप में इन्हें घर ले जाओ. संदेश ये भी कहता है कि, यदि कर सकें तो रूसी सैनिक सभी युद्धबंदियों को बर्फ में दफना दें. उन पर संगीन से वार करने के बाद उनके पूरे परिवार को उनके घरों सहित जला दें.

Share:

  • कियारा आडवाणी ने किया फिल्‍म 'योद्धा' का रिव्यू

    Fri Mar 15 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की मच अवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ (yoddha) सिनेमाघरों में आज यानी 15 मार्च को दस्तक दे चुकी है. इसमें उन्होंने कमांडो अरुण कटयाल का रोल निभाया है. बीती रात मुंबई में ‘योद्धा’ की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी कियारा आडवाणी ने शिरकत की. वहीं, इवेंट फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved