
मास्को । रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी त्रुटनेव वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए है और वह भविष्य में फिर से अपनी जांच कराएंगे। इस बारे में त्रुटनेव के कार्यालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, “श्री त्रुटनेव ने कोरोना वायरस की जांच कराई थी जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं और भविष्य में उनकी फिर से जांच की जायेगी।”
इसके अलावा बयान में कहा गया, “उनकी कार्य यात्रा का निर्णय कोरोना की फिर से जांच के बाद आने वाले परिणाम के आधार पर किया जाएगा और अगर वह फिर से संक्रमित पाए जाते है तो वह घर से काम करेंगे।” श्री त्रुटनेव संक्रमित पाए जाने के बाद खुद से आइसोलेशन में रहेंगे जो कि कर्मचारियों और उनके साथियों को कोरोना से बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved