img-fluid

SA के हेड कोच को अपने कमेंट पर पछतावा… मगर टीम इंडिया से माफी मांगने के लिए तैयार नहीं

December 07, 2025

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम के हेड कोच शुकरी कोनराड (South Africa’s Head Coach Shukri Conrad) ने एक ऐसा कमेंट किया था, जिसके लिए उनकी आलोचना हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुकरी कोनराड ने भारत के लिए ‘ग्रोवेल’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका मतलब किसी को ‘घुटने के बल लाना’ होता है। इस पर अब उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ी है और उनको इस शब्द का इस्तेमाल करने का पछतावा है, लेकिन वे भारतीय टीम से माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं।


इंग्लैंड 17 रन से पीछे
शनिवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरा इरादा कभी भी किसी के प्रति बुराई करने या किसी भी बात पर घमंडी होने का नहीं था। सोचने पर मुझे लगा कि मैं इससे बेहतर शब्द चुन सकता था, क्योंकि इससे लोगों को अपने हिसाब से इसका मतलब निकालने का मौका मिल गया। मेरा मतलब सिर्फ यह था कि भारत (मैदान पर) ज्यादा समय बिताए और उनके लिए इसे बहुत मुश्किल बना दे। अब मुझे यहां यह ध्यान रखना होगा कि मैं कौन सा शब्द इस्तेमाल करूं, क्योंकि उसके साथ भी कॉन्टेक्स्ट जोड़ा जा सकता है!”

25 नवंबर को, गुवाहाटी टेस्ट की चौथी शाम को कोनराड से पूछा गया कि उनकी टीम ने 549 रन की बढ़त लेने से पहले पांच घंटे और चार मिनट तक बैटिंग क्यों की? यह भारत में किसी भी टेस्ट में सफलतापूर्वक चेज किए गए स्कोर से 161 रन ज्यादा था। कोनराड ने तब कहा, “हम चाहते थे कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। हम चाहते थे कि वे सच में परेशान हों, जैसा कि एक कहावत है। उन्हें खेल से पूरी तरह बाहर कर दें, और फिर कहें कि आओ और आज शाम आखिरी दिन और एक घंटे तक टिके रहो।”

एक शब्द पर बवाल
उन 48 शब्दों के बयान में से 47 शब्द बिल्कुल ठीक हैं। एक शब्द था ग्रोवेल, वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। यह गुलामी, उपनिवेशवाद और नस्लवाद से जुड़ा है और जब टोनी ग्रेग ने मई 1976 में इसका इस्तेमाल यह बताने के लिए किया कि वह अपनी इंग्लैंड टीम से वेस्टइंडीज के साथ क्या करवाना चाहते हैं, तो इससे काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम इतनी गुस्सा हो गई कि उसने सीरीज 3-0 से जीत ली। कोनराड ने शनिवार को आगे कहा, “यह सच में दुख की बात है। हो सकता है कि इसने वनडे सीरीज को और मज़ेदार बना दिया हो और खासकर जब इंडिया ने अब वह सीरीज जीत ली है, तो T20 सीरीज और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगी।”

Share:

  • बंगाल में बाबरी मस्जिद विवाद पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, 'भाजपा के पास अच्छा मुद्दा है जिसे...'

    Sun Dec 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भाजपा (BJP) पर धर्म का इस्तेमाल कर वोटरों को उकसाने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के नेतृत्व और लोकप्रियता की जमकर प्रशंसा की। उनकी टिप्पणियां तब आईं जब शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved