img-fluid

सचिन पायलट ने उठाए के कई गंभीर मुद्दे, अब कांग्रेस की कमेटी कर रही उस पर विचार

January 13, 2021

जयपुर। कांग्रेस (Congress) के संगठन महासचिव और राजस्थान कोटे से राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल राज्य के स्थानीय मुद्दों को जानने जयपुर पहुंचे। यहां केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा कि राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति अपना काम कर रही है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई-अगस्‍त में पायलट एवं 18 अन्य कांग्रेस विधायकों के बागी होने के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पायलट खेमे द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। राजस्‍थान से राज्‍यसभा सांसद वेणुगोपाल कल यहां पहुंचे। बुधवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनसे मुलाकात की। गौरतलब है कि पायलट के बागी तेवर के बाद राजस्थान में राजनीतिक भूचाल मच गया था।

वेणुगोपाल ने कहा कि वह संसद में राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए जानकारी लेने यहां आए हैं। उन्‍होंने कहा, ’मैं राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को संसद तथा संसदीय समिति में उठाना चाहता हूं, इसलिए मैं फीडबैक लेने यहां आया हूं।‘ उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें राजस्‍थान सरकार व अधिकारियों से कुछ जानकारी चाहिए, ताकि राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाया जा सके। यह केवल फीडबैक लेने के लिए है। संसद का सत्र शुरू होने वाला है।

Share:

  • त्रिपुरा पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन, पांच बाक्स मिले

    Wed Jan 13 , 2021
    अगरतला । देश के अन्य राज्यों के साथ त्रिपुरा भी 16 जनवरी से कोरोनारोधी टीकाकरण शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बुधवार को कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने वाली पहली फ्लाइट यहां अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंची। कोलकाता से इंडिगो की फ्लाइट अगरतला महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) एयरपोर्ट पर सुबह 11:30 बजे कोविड-19 टीकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved