img-fluid

100 करोड़ की उगाही मामले में नया खुलासा, Fake ID देकर होटल में रुका था सचिन वझे

March 23, 2021

मुंबई। 100 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नया खुलासा किया है और बताया है कि सचिन वझे (Sachin Vaze) गिरफ्तारी से पहले फेक आईडी देकर मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रुका था। एनआईए ने होटल की तलाशी ली है और जांच में पाया है कि वझे ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर होटल में बुकिंग की थी।

एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि सचिन वझे (Sachin Vaze) ने जिस फेक आईडी कार्ड का इस्तेमाल होटल ट्राइडेंट में रुकने के लिए किया था, उस पर सुशांत सदाशिव कमकार (Sushant Sadashiv Khamkar) का नाम लिखा था, जबकि फोटो सचिन वझे की ही लगी हुई थी।


एनआईए के मुताबिक एक टीम ने नरीमन पॉइंट स्थित होटल के एक कमरे में तलाशी ली, जहां वझे 16 से 20 फरवरी तक रुका था। NIA सूत्रों के मुताबिक, ट्राइडेंट होटल से बरामद सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर सचिन वझे के हाथ में नीले रंग के दो बैग दिखाई दे रहे हैं। एक बैग में बड़ी मात्रा में कैश था, जबकि दूसरे बैग में जिलेटिन की वो छड़ें मौजूद होने का अनुमान है जिनका इस्तेमाल 25 फरवरी को किया गया था।

हालांकि इस बात को अभी एनआईए कंफर्म करने की कोशिश कर रही है। एनआईए को होटल से मिले एक सीसीटीवी फुटेज में एक महिला भी दिखाई दी है, जिसके हाथ में नोट गिनने की मशीन है। NIA सूत्रों के मुताबिक ये महिला गुजरात की रहने वाली है। अब NIA ये खोजने में जुटी है कि ये महिला आखिर कौन है और इस महिला का सचिन वझे से क्या ताल्लुक है।

Share:

  • भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा

    Tue Mar 23 , 2021
    नई दिल्ली। दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक तरफ जहां पाकिस्तान (Pakistan), भारत के साथ शांति वार्ता का दिखावा कर रहा है वहीं वो भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचने में लगा हुआ है। ज़ी मीडिया के पास मौजूद Exclusive दस्तावेजों के मुताबिक पाकिस्तान ने पिछले महीने पांच फरवरी के दिन Kashmir […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved