
मुंबई। 100 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नया खुलासा किया है और बताया है कि सचिन वझे (Sachin Vaze) गिरफ्तारी से पहले फेक आईडी देकर मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रुका था। एनआईए ने होटल की तलाशी ली है और जांच में पाया है कि वझे ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर होटल में बुकिंग की थी।
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि सचिन वझे (Sachin Vaze) ने जिस फेक आईडी कार्ड का इस्तेमाल होटल ट्राइडेंट में रुकने के लिए किया था, उस पर सुशांत सदाशिव कमकार (Sushant Sadashiv Khamkar) का नाम लिखा था, जबकि फोटो सचिन वझे की ही लगी हुई थी।
एनआईए के मुताबिक एक टीम ने नरीमन पॉइंट स्थित होटल के एक कमरे में तलाशी ली, जहां वझे 16 से 20 फरवरी तक रुका था। NIA सूत्रों के मुताबिक, ट्राइडेंट होटल से बरामद सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर सचिन वझे के हाथ में नीले रंग के दो बैग दिखाई दे रहे हैं। एक बैग में बड़ी मात्रा में कैश था, जबकि दूसरे बैग में जिलेटिन की वो छड़ें मौजूद होने का अनुमान है जिनका इस्तेमाल 25 फरवरी को किया गया था।
हालांकि इस बात को अभी एनआईए कंफर्म करने की कोशिश कर रही है। एनआईए को होटल से मिले एक सीसीटीवी फुटेज में एक महिला भी दिखाई दी है, जिसके हाथ में नोट गिनने की मशीन है। NIA सूत्रों के मुताबिक ये महिला गुजरात की रहने वाली है। अब NIA ये खोजने में जुटी है कि ये महिला आखिर कौन है और इस महिला का सचिन वझे से क्या ताल्लुक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved