
सागर । आपने किस्से-कहानियों में सुना होगा कि इंसान ही नहीं बल्कि कभी-कभी जानवर (Animal) भी बदला लेते हैं. ऐसा ही जैकी श्रॉफ कि फ़िल्म तेरी मेहरबानियां में एक कुत्ते (dog) को अपने मालिक (Owner) की मौत का बदला लेते हुए दिखाया गया है. वहीं, अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) में कुत्ते द्वारा बदला लेने की घटना सामने आई है. जिसमें एक कुत्ते ने करीब 12 घंटे बाद उसको टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया है.
CCTV में कैद हुई बदला लेने की फुटेज
जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद कुत्ता दिन भर इंतजार करता रहा और रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर जब कार पार्क हुई तो उसने चारों ओर से पंजे से खरोंच दिया. इस दौरान उसके साथ एक और कुत्ता भी था. कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है. हालांकि बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.
जानकरी के मुताबिक शहर के तिरुपतिपुरम में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोषी 17 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे परिवार को लेकर एक शादी-समारोह में जाने घर से निकले थे. घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार की टक्कर लग गई थी. इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा. लेकिन कार को पकड़ नहीं पाया.
वहीं, रात में करीब एक बजे शादी से प्रहलाद सिंह घोषी वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए. जब सुबह उठकर उन्होंने देखा तो कार में चोरों ओर से खरोंच लगी थी. खरोंच देखकर उन्होंने सोचा कि बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरोंचते नजर आया. पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी.
15 हजार रुपये में हुई डेंटिंग-पेंटिंग
जानकारी के मुताबिक कुत्ते ने कार को इतनी बुरी तरह से खरोंच दिया था कि घोषी को दूसरे दिन कार लेकर शोरूम जाना पड़ा. जहां उसकी डेंटिंग-पेंटिंग कराने में उन्हें करीब 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved