img-fluid

सहेली की मां कॉलेज में एडमिशन की खबर देने गई तो छात्रा फंदे पर लटकी मिली

September 05, 2020


इंदौर। एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पड़ोस की उसकी सहेली के मोबाइल में कल ही उसके कॉलेज के एडमिशन का मैसेज आया था। सहेली की मां यह खुशखबरी उसे देने गई तो वह फंदे पर लटकी मिली।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि भावना नगर की रहने वाली शिव पिता बालू को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि शिव ने 12वीं कक्षा पास कर ली थी। शासकीय अटलबिहारी वाजपेयी कला एंड वाणिज्यिक महाविद्यालय में आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन का फार्म उसने पड़ोस की रहने वाली सहेली के साथ भरा था। कल ही कॉलेज की तरफ से उसके एडमिशन का मैसेज गया था, लेकिन उसने यह कदम उठा लिया। शिव के रिश्तेदार नरेंद्र का कहना है कि घर पर वह अकेली थी। कल वह पानी भरने के लिए गई, उसके बाद से परेशान थी। मोहल्ले में ही रहने वाला राहुल उसे परेशान करता था। उसे शिव के पिता ने समझाया भी था। भंवरकुआं पुलिस अब जांच करेगी कि शिव पर राहुल किसी तरह का दबाव तो नहीं बना रहा था।

Share:

  • 4 दिन में 1 हजार पार हो गए कोरोना मरीज

    Sat Sep 5 , 2020
    628 मरीज 4 दिनों में ही स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो गए इन्दौर। सितम्बर के शुरुआती चार दिनों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढक़र 1065 पर पहुंच गया है, जबकि पिछले माह इन चार दिनों में मात्र 409 मरीज ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना मरीजों की रफ्तार शहर में तेजी से बढ़ती जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved