मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की साल 2013 में एक फिल्म आई थी। सैफ इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक थे। उन्होंने इस फिल्म के लिए एक्टर के तौर पर एक भी पैसा नहीं लिया था। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ कुणाल खेमू, आनंद तिवारी (Kunal Khemu, Anand Tiwari) और वीर दास मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में स्त्री प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने भी पैसे लगाए थे। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी फिल्म
सैफ अली खान की यह फिल्म 19 करोड़ के बजट में बनी थी। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37.82 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म अब दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
क्या था फिल्म का प्लॉट?
फिल्म के प्लॉट की बात करें तो तीन दोस्त छुट्टियां मनाने गोवा जाते हैं। वहां, वो एक रेव पार्टी में जाते हैं और कुछ ड्रग्स की वजह से लोग जॉम्बी बनने लगते हैं। सैफ फिल्म में जॉम्बी फाइटर के रूप में बने हैं। फिल्म के लिए सैफ ने अपने बाल गोल्डन रेड करवाए थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved