मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में कतर में चल रहे ‘दबंग टूर’ पर हैं. कतर में चल रहे ‘दबंग टूर’ के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने 89 साल के धर्मेंद्र (Dharmendra) के प्रति अपने गहरे प्यार और सम्मान का इजहार किया. ‘दबंग टूर’ के दौरान अपने फिटनेस जर्नी पर खुलकर बात की और सबसे ज्यादा इंस्पिरेशन बताते हुए वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का नाम लिया.
दरअसल, एक सवाल सलमान से किया गया कि 1990 के दशक में जब जिम जाने वाले युवा सलमान की फोटो को मोटिवेशन के तौर पर इस्तेमाल करते थे. लेकिन उनके मोटिवेशन कौन हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने धरम पाजी की जिक्र किया और भावुक हो गए.
स्टेज पर भावुक होकर सलमान खान ने कहा, ‘मेरे आने से पहले एक ही शख्स थे, वो हैं धरम जी. वो मेरे पिता हैं, बस यही बात है… मैं उस इंसान से बहुत प्यार करता हूं और बस उम्मीद करता हूं कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां फैंस सलमान की भावनाओं से जुड़ गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved