img-fluid

अस्‍पताल के बेड पर यूं आराम करते दिखायी दिए सलमान खान, फैंस कर रहे सलामती की दुआ

December 27, 2021

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) के साथ जन्मदिन (Birthday) से ठीक पहले बुरा हादसा हो गया है. शनिवार देर रात सलमान खान (Salman Khan) को सांप ने डस लिया(snake bitten) जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में एडमिट(immediately admitted to the hospital) किया गया. यह खबर आते ही फैन अपने चहेते सुपरस्टार की सलामती की दुआ करने लगे थे. हालांकि सलमान खान (Salman Khan) अब पहले से ठीक हैं और घर पर हैं. इस बीच सलमान खान (Salman Khan) की एक तस्वीर वायरल (Photo viral) हो रही है जिसमें एक्टर अस्पताल के बेड पर आराम (resting on the bed) करते नजर आ रहे हैं.
अस्पताल से सलमान की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वे ब्लैक कपड़ों में आंखें बंद किए बेड पर रेस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कमेंट सेक्शन में एक्टर के फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. यूजर्स ने ‘जल्द ठीक हो जाएं भाई जान’ ‘अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे मेरे भाई’ समेत कई कमेंट्स किए हैं. कुछ ने फोटो लेने वाले को लताड़ भी लगाई है कि ऐसे समय में भी उन्होंने सलमान की तस्वीर ली है. खैर, आधी जनता अपने इस सुपरस्टार की सलामती की दुआएं कर रही है.



अस्पताल में बिताए 7 घंटे
सलमान फार्महाउस में अपना 56वां जन्मदिन मनाने पहुंचे हैं. शनिवार को जब वे अपने दोस्तों संग फार्महाउस में थे तो उन्हें हाथ में चुभन का एहसास हुआ. एक्टर ने आस पास देखा तो वहां सांप था. फिर उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई और उन्हें नवी मुंबई के कामोथे स्थ‍ित MGM हॉस्प‍िटल में एडमिट किया गया. यहां लगभग 6-7 घंटे तक सलमान की तबीयत पर निगरानी रखने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

सलमान के चेकअप के लिए बुलाया सीनियर डॉक्टर
सलमान के चेकअप के लिए लीलावती हॉस्प‍िटल के सीनियर डॉक्टर जलील पार्कर को भी बुलाया गया था. उन्होंने एक्टर की जांच की. अब सलमान की तबीयत पहले से ठीक बताई जा रही है. सलमान के पिता सलीम खान ने भी बेटे का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि सलमान बिल्कुल सेफ हैं. बता दें सलमान 27 दिसंबर को अपना बर्थडे, परिवार और दोस्तों संग मनाएंगे.

Share:

  • सरोगेसी अधिनियम को राष्ट्रपति दी मंजूरी, जानिए कैसा है यह कानून

    Mon Dec 27 , 2021
    नई दिल्‍ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने सरोगेसी (President Ram Nath Kovind) (regulation) अधिनियम, 2021 को मंजूरी दे दी है। । राष्ट्रपति ने इसे शनिवार को मंजूरी दी और गजट प्रकाशन के साथ ही यह कानून लागू हो गया है। बता दें कि विधेयक राज्यसभा में आठ दिसंबर को पारित हुआ था। इसके बाद लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved