मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी भरा एक लेटर मिला है। बताया जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान (Salman Khan) के नाम से धमकी भरा एक पत्र मिला। इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी ‘सिद्धू मूसेवाला कर देंगे’।
बताया जा रहा है कि सलमान खान Salman Khan को हाल ही में धमकी भरा खत मिला है। इस खत में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखा है। पुलिस बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले फ़िल्म रेडी की शूटिंग के दौरान भी लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान पर हमले पर प्लान तैयार किया था, हालांकि शूटरों को मनमाफिक हथियार न मुहैया होने के चलते यह प्लान फेल हो गया।
बिश्नोई का सबसे महत्वपूर्ण मोहरा और गैंगस्टर काला जठेड़ी का गुरु नरेश शेट्टी ही वो शख्स हैं जिसे सलमान खान को मारने का प्लान सौंपा गया था। इसके अलावा गैंगस्टर सम्पत नेहरा ने भी मुम्बई में कई दिन डेरा डाला हुआ था ताकि सलमान खान को टारगेट किया जाए।
विदित हो कि सलमान खान को मारने के प्लान के मामले में उस वक्त दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल काउंटर इंटेजलिस युनिट ने मुंबई के वासी से लॉरेंश बिश्नोई गैंग के तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार भी किया था सलमान खान को मारने की साजिश के प्लान में। जिनके नाम राजन जाट, सुमित और अमित छोटा थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved