img-fluid

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने वाराणसी में की गंगा आरती

April 29, 2025

वाराणसी । सलमान खान (Salman khan) की बहन अर्पिता खान की भगवान में गहरी आस्था है। उन्हें अक्सर मंदिरों में देखा गया है, घर पर गणेश पूजन करती हैं। अब अर्पिता (Arpita) अपने बच्चों के साथ वाराणसी पहुंची हैं। यहां उन्होंने पूरी आस्था और विधि-विधान के साथ भगवान की पूजा की और बच्चों के साथ दशास्वामेध घाट पर गंगा आरती की। अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में गंगा आरती की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस मौके पर उन्होंने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था। उनके साथ बेटे आहिल लाल रंग के कुर्ते में नजर आए।

वाराणसी में अर्पिता खान ने की गंगा आरती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता ने गंगा आरती के दौरान खुद को भगवान भक्ति में डूबा हुआ पाया और दोबारा वाराणसी आने का फैसला किया है। ये पल उनके लिए बेहद खास था। उन्होंने गंगा आरती के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arpita (@arpitakhansharma)


आज भी मां सलमा खान भेजती हैं खाना
सलमान खान की छोटी बहन घर की सबसे लाडली हैं। हाल में फराह खान के व्लॉग में उन्होंने बताया था कि शादी के बाद भी उनकी मां सलमा खान उनके और परिवार के लिए हर रोज गैलेक्सी अपार्टमेंट से खाना भेजती हैं। उनके घर के किचन में खाना नहीं बनता है।

अर्पिता और आयुष की लव स्टोरी
अर्पिता खान और आयुष शर्मा की लव स्टोरी की बात करें तो ये किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। आयुष, जो उस समय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे थे, सलमान खान की बहन अर्पिता के सादे और ईमानदार स्वभाव से बहुत प्रभावित हुए। अर्पिता ने भी आयुष के सीधे-सादे और सच्चे व्यक्तित्व में अपना जीवनसाथी देखा। सलमान खान, शुरुआत में थोड़ा शक कर रहे थे, लेकिन आयुष की ईमानदारी और अर्पिता के लिए उनके प्यार को देखकर उन्होंने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी। दोनों की शादी 2014 में ग्रैंड तरीके से हुई थी। अब दोनों के दो प्यारे बच्चे हैं आहिल और आयत।

Share:

  • रेस्टोरेंट, होटलों में पनीर असली या बनावटी, मैन्यू में बताना होगा

    Tue Apr 29 , 2025
    नई दिल्‍ली। उपभोक्ताओं को भोजन के नाम पर गुमराह होने से बचाने के लिए सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसके तहत रेस्तरां (Eestaurant) और खाद्य प्रतिष्ठानों (Food Establishments) को यह बताना अनिवार्य होगा कि उनके व्यंजनों में असली पनीर (दूध से बना) उपयोग किया गया है या कृत्रिम तरीके से बने पनीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved