img-fluid

सलमान के वीडियो ने मचाई हलचल, आख़िर में हिमेश रेशमिया को लेकर दिया ये बयान

January 27, 2026

नई दिल्ली। सलमान खान(Salman Khan) ने अपना एक वीडियो पोस्ट(posted a video for his fans) करते हुए फैंस को रिपब्लिक डे(Republic Day to the fans) पर शुभकामनाएं दी(Wishes were given) हैं। लेकिन साथ ही साथ उन्होंने इसमें हिमेश रेशमिया(Himesh Reshammiya) की तारीफ भी की है। सलमान ने आखिर में हिमेश के लिए एक मैसेज दिया है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान(Bollywood superstar Salman Khan) ने अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सलमान खान वीडियो में बिस्तर पर लेटे हुए हैं और अगल-बगल में उनकी भान्जी (आयत शर्मा) और भान्जा (आहिल शर्मा) लेटे हुए हैं। तीनों लोग एक टैब पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ देख रहे हैं। यह गाना देखते हुए सलमान खान के चेहरे पर मुस्कान है और उनके भान्जे-भान्जी अपने मामू को वीडियो में परफॉर्म करते देख रहे हैं। वीडियो के आखिर में सलमान खान ने हिमेश रेशमिया के लिए एक मैसेज भी दिया है।

उतार चढ़ाव रहा है हिमेश-अरिजीत से रिश्ता
मालूम हो कि सलमान खान और हिमेश रेशमिया के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। वह एक अवॉर्ड शो के बाद सिंगर अरिजीत सिंह से भी काफी नाराज थे, लेकिन अब दोनों ही आर्टिस्ट के साथ उनके रिश्ते में सुधार आया है। बिग बॉस के एक एपिसोड के दौरान सलमान खान ने खुद माना था कि अरिजीत सिंह के साथ उनकी कुछ गलतफहमी थी और वह गलतफहमी उनकी (सलमान की) ही तरफ से रही थी। वहीं हिमेश रेशमिया के साथ भी सलमान खान का रिश्ता पहले की तुलना में अब काफी सुधर चुका है और मातृभूमि सॉन्ग का म्यूजिक पॉप स्टार हिमेश रेशमिया ने ही दिया है। इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह और श्रेया घोशाल ने।


  •  

    वीडियो के आखिर में की हिमेश की तारीफ
    वीडियो के आखिर में सलमान खान अपने पुराने दोस्त हिमेश रेशमिया की तारीफ करते हुए कहते हैं कि हिमेश अच्छा काम किया है दोस्त। क्या गजब का मेलोडियस म्यूजिक तैयार किया है। सलमान खान का हिमेश रेशमिया की तारीफ करना फैंस ने नोटिस किया और कमेंट बॉक्स में उनके एक दिलदाल एक्टर होने की तारीफ की है। बता दें कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें सलमान खान एक आर्मी पर्सन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।

    फैंस को फिल्म के ट्रेलर का है इंतजार
    फिल्म बैटल ऑफ गलवान सिनेमाघरों में इसी साल अप्रैल में रिलीज होने जा रही है। अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का टीजर वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब दर्शकों को इसके ट्रेलर का इंतजार है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है, लेकिन क्या यह उस बज को बिजनेस में ट्रांसलेट कर पाएगी? इस सवाल का जवाब भी हमें जल्द ही मिल जाएगा।

    Share:

  • थिएटर में डर के मारे लोगों की निकल गई चीखें, इन 7 फिल्मों को देखना है जोखिम!

    Tue Jan 27 , 2026
    नई दिल्ली। ओटीटी पर आज की तारीख(Today’s date on OTT) में हर तरह का कॉन्टेंट उपलब्ध(Content available) है। रोमांटिक कॉमेडी(romantic comedy) से लेकर हॉरर और थ्रिलर(Horror and thriller) फिल्मों तक। लेकिन एक फैन बेस उन लोगों का भी है जो चुनौती देते हैं कि उन्हें डरावनी से डरावनी फिल्में देखकर डर नहीं लगता। क्या आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved