img-fluid

पड़ोसी देश श्रीलंका में नमक का संकट, 145 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंचे दाम…

May 24, 2025

कोलंबो। समंदर (Sea surrounded) से चारों ओर घिरे पड़ोसी देश श्रीलंका (Neighboring Country Sri Lanka) इन दिनों एक नई मुसीबत से दो-चार हो रहा है। वहां नमक का संकट (Salt crisis) गहरा गया है। भारी बारिश की वजह से एक तो नमक का उत्पादन ठप पड़ गया है, दूसरे उत्पादित नमक के ढेर भी बारिश में बह गए हैं। इससे इस द्वीपीय देश में जरूरी मात्रा भर भी नमक का उत्पादन नहीं हो पा रहा है और लोग नमक जैसी जरूरी चीजों के लिए परेशान हैं। नमक की भारी किल्लत की वजह से वहां इसके दाम में तीन से चार गुना तक इजाफा हो गया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका में फिलहाल नमक 125 से 145 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। वहां देश की जरूरत के हिसाब से सिर्फ 23 फीसदी नमक ही बन पा रहा है। इस बीच, भारत ने पड़ोसी देश की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने 3050 मीट्रिक टन नमक की खेप श्रीलंका भेजी है लेकिन भारी बारिश की वजह से इस खेप के पहुंचने में देरी हो गई है। इनमें से 2800 मीट्रिक टन नेशनल साल्ट कंपनी ने आयात की है जबकि 250 मीट्रिक टन नमक प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों ने भेजी है। बहरहाल उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते तक वहां स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।

भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
नमक उत्पादकों के एसोसिएशन का कहना है कि सरकार द्वारा 30,000 मीट्रिक टन गैर-आयोडीन नमक के आयात में देरी की जा रही है, जिससे स्थिति और बिगड़ गयी है। श्रीलंकाई लोगों ने सोशल मीडिया पर खाली पड़े बाजार की अलमारियों की तस्वीरें साझा की हैं, जबकि अन्य लोगों ने अफसोस जताया कि उन्हें नमक की तलाश करनी पड़ रही है।

2022 से ही आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है श्रीलंका
आर्थिक बदहाली से जूझ रहे श्रीलंका में नमक की कमी एक नई समस्या बनकर आई है। हिन्द महासागर में स्थित दक्षिण एशियाई देश अभी भी आर्थिक संकट से उबर रहा है। 2022 में विदेशी मुद्रा भंडार की कमी होने से श्रीलंका तेल और कोयले का आयात करने में असमर्थ हो गया था।

Share:

  • भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- आप विपक्ष के नेता हैं या निशान-ए-पाकिस्तान

    Sat May 24 , 2025
      नई दिल्‍ली । भाजपा (BJP) ने लोकसकभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर उनकी हालिया टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि राहुल को भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के पराक्रम को कम करके आंकना और देश की सुरक्षा को खतरे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved