img-fluid

अगर उन्हें उसी स्पॉट पर फिर से चोट लगी तो करियर खत्म, जसप्रीत बुमराह को लेकर शेन बॉन्ड का बड़ा दावा

  • March 12, 2025

    नई दिल्ली । जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट की दुनिया(The world of cricket) से दूर हैं, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25(Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के आखिरी मैच के दौरान उनको चोट लगी थी। सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने के कारण उन्हें अगले कुछ हफ्तों के लिए रेस्ट की सलाह दी गई थी। हालांकि, वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा बने थे, लेकिन बाद में उनको बाहर कर दिया गया। आधा मार्च बीतने को है, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है, जबकि शेन बॉन्ड ने एक बड़ा दावा बुमराह को लेकर किया है और कहा है कि अगर उन्हें उसी स्पॉट पर फिर से चोट लगी तो यह उनके करियर को खत्म कर सकता है।


    न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे शेन बॉन्ड ने कहा कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में जगह नहीं बना पाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आगामी आईपीएल के समापन के बाद इंग्लैंड का दौरा है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसमें त्वरित बदलाव से बुमराह के लिए परेशानी हो सकती है।

    ईएसपीएनक्रिकइंफो पर शेन बॉन्ड ने कहा, “जब वह स्कैन के लिए सिडनी गया था, तो कुछ संदेश आ रहे थे कि उसे मोच और इस तरह की अन्य चीजें हैं। मुझे चिंता थी कि यह मोच नहीं होगी, यह उस क्षेत्र (पीठ) के आसपास की हड्डी की चोट हो सकती है। मुझे लगा कि अगर ऐसा हुआ तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर सकते हैं। देखिए, मुझे लगता है कि बुमराह ठीक हो जाएंगे, लेकिन यह सिर्फ (वर्कलोड) मैनेजमेंट पर निर्भर है। दौरे और आगे के कार्यक्रम को देखते हुए, उसे आराम देने के अवसर कहां हैं? लेकिन वास्तव में खतरे की अवधि कहां है? और अक्सर, ऐसा होता है कि आईपीएल से टेस्ट में जाना एक जोखिम होगा।”

    बॉन्ड ने माना है कि 50 ओवर के मैच से टेस्ट मैच की ओर ध्यान केंद्रित करना थोड़ा आसान है, लेकिन टी20 से टेस्ट क्रिकेट में लौटना मुश्किल। भारत जून से अगस्त तक इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाला है। मई के आखिर तक आईपीएल चलेगा। उन्होंने कहा, “आप टी20 से टेस्ट मैच में जाते हैं, यह चुनौतीपूर्ण होता है। यदि आप एक वनडे सीरीज खेल रहे हैं, तो यह आम तौर पर कठिन नहीं होता है। आप सप्ताह में तीन मैच खेलेंगे, आपको अभ्यास करना होगा, आप लगभग 40 ओवर करेंगे। टेस्ट मैच सप्ताह के काफी करीब है, लेकिन टी20 में, विशेष रूप से आईपीएल में, जब आप एक सप्ताह में तीन गेम खेल रहे होते हैं, तो दो दिन ट्रेवल होता है, आपको एक ट्रेनिंग सेशन मिल सकता है। आप उसमें शायद ही 20 ओवर गेंदबाजी करते हों। यह टेस्ट मैच के आधे से भी कम वर्कलोड के बराबर है।”

    मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाजी कोच ने आगे कहा, “आपको मैनेजमेंट के तौर पर अलग तरह से सोचना होगा और खिलाड़ी को बताना होगा कि ‘देखिए, हम आपके करियर के सर्वोत्तम हित में ऐसा कर रहे हैं।’ कोई भी खिलाड़ी जो इससे गुजरा है, और मैं भी इससे गुजरा हूं, आप खेलने के लिए बेताब होते हैं, लेकिन आप यह भी समझते हैं कि कुछ निश्चित समय पर कुछ जोखिम होते हैं और आपको कुछ समझौते करने पड़ते हैं। अगर हम उन्हें इंग्लैंड ले जाते हैं। वह फिट भी हैं, लेकिन टी20 से टेस्ट पर जाना मुश्किल है। वह आपका बेस्ट बॉलर है, लेकिन अगर उसे उसी स्पॉट पर एक और चोट लगती है, तो यह संभावित रूप से करियर खत्म करने वाला हो सकता है, क्योंकि मुझे यकीन नहीं है कि आप उस स्थान पर फिर से सर्जरी करवा सकते हैं।”

    Share:

    अमेरिकी शराब पर 150% और कृषि उत्पाद पर 100% टैरिफ... व्हाइट हाउस ने भारत पर लगाया ये आरोप

    Wed Mar 12 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने आरोप लगाया है कि भारत की नीतियों (India’s policies) के कारण निर्यात (Exports encouraged) को प्रोत्साहित करने में अड़चनें आ सकती हैं। व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट (Press Secretary Carolyn Levitt) ने टैरिफ की दरों का जिक्र कर कहा कि भारत अमेरिकी शराब पर 150 फीसदी टैरिफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved