
लंबे समय से चर्चा है कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी सेमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारत में पेश करेगी । अब Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन कथित रूप से Bureau of indian standard (BIS) वेबसाइट और HTML5 टेस्ट लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है। BIS लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के भारत लॉन्च की जानकारी मिलती है। रिपोर्ट की मानें, तो यह स्मार्टफोन 4G और 5G वेरिएंट में साल 2021 की दूसरी तिमारी में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले महीने स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए थे, जिसके माध्यम से खुलासा हुआ था कि इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा।
MySmartPrice रिपोर्ट के अनुसार, दोनों लिस्टिंग में Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर A225F के साथ लिस्ट है। HTML5 टेस्ट लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। यह मॉडल नंबर इससे पहले आगामी सैमसंग स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट के साथ जोड़ा गया था। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट की मानें, तो फोन के 5जी वेरिएंट पर भी काम चल रहा है। 4जी और 5जी दोनों ही वेरिएंट्स को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन साल 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जा सकते हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Samsung Galaxy A22 के कैमरा मॉड्यूल को Coasia और Samsung Electro-Mechanics द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा, जिनको लेकर कहा जाता है कि उन्होंने Samsung Galaxy A72 और Galaxy A52 के कैमरा मॉड्यूल को डेवलप किया था। Samsung Electro-Mechanics कथित रूप से Samsung के फ्लैगशिप Galaxy Note और Galaxy S सीरीज़ के लिए कैमरा मॉड्यूल डेवलप करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved