
टेक कंपनी सैमसंग (Samsung ) ने हाल ही में अपने M-सीरीज का लेटेस्ट व दमदार स्मार्टफोन लांच किया है । अब संभावना है कि सेमसंग (Samsung ) F-सीरीज के दमदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के आखिरी में सैमसंग F62 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक्स सामने आने के बाद अब फ्लिपकार्ट ने इस फोन का टीजर जारी किया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने सैमसंग (Samsung) के इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन टीजर में फोन के कैमरे की झलक देखी जा सकती है। इसके साथ यह भी पता चला है कि सैमसंग का यह फोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F62 संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को भारत में 25,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध करवाया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं फ्लिपकार्ट (Flipkart) की ओर से 8 फरवरी को इस स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी दी जाएगी ।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) द्वारा जारी किए गए इमेज के अनुसार इस स्मार्टफोन के स्क्रीन में सेल्फी कैमरे (Selfie camera) के लिए नॉच या फिर पंच होल डिस्प्ले नहीं होगा। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें पॉप-अप कैमरा या फिर डिस्प्ले के भीतर कैमरा दिया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved