बॉलीबुड अभिनेत्री सना खान की मुफ्ती अनस संग शादी को पूरा एक महीना हो गया है। इस एक महीने में कपल ने कई मौकों पर अपनी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीता है। उनकी जोड़ी को फैन्स का भरपूर प्यार भी मिला है।
View this post on Instagram
बता दें कि शादी को एक महीना होने पर सना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने मुफ्ती अनस संग निकाह के निर्णय को बेस्ट फैसला बताया है।
सना खान लिखती हैं कि पिछले महीने इसी दिन मैंने कुबूल है कहा था। आज एक महीना हो चुका है, बस ऐसे ही हंसते-हंसते पूरी जिंदगी निकल जाए। मैंने जिंदगी का बेस्ट फैसला लिया है। मेरी सासू मां ने मेरे लिए यह दुपट्टा बनाया था।”
वीडियो में शादी के सिलसिले में सना कुछ कागजों पर सिग्नेचर कर रही हैं। अब वो वीडियो तो वायरल हो ही रहा है, लेकिन फैन्स की नजर तो उस कैप्शन में गई है जहां पर उन्होंने अपने पति मुफ्ती अनस की जमकर तारीफ की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved