img-fluid

परिवहन मंत्री की सिफारिश पर संाघी को बनाया ग्वालियर एसपी

July 24, 2020

  • ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन को भेजा मंत्रालय

भोपाल। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें ग्वालियर एवं सागर पुलिस अधीक्षक को बदला गया है। सागर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को ग्वालियर का एसपी बनाया गया है। बताया गया कि संाघी को सिंधिया समर्थक परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सिफारिश पर ग्वालियर भेजा गया है। कमलनाथ सरकार में भी सांघी को राजपूत की सिफारिश पर ही सागर एसपी बनाया गया था।
राज्य शासन ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को हटाकर पुलिस मुख्यालय में एआईजी पदस्थ किया है। भसीन को शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले खंडवा से हटाकर ग्वालियर एसपी बनाया था। बाद में कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी भसीन ग्वालियर एसपी बने रहे। उपचुनाव से पहले उन्हें हटाया जाना तय था। इसी तरह सागर के नए एसपी अतुल सिंह को भी गोविंद सिंह राजपूत की सिफारिश पर पदस्थ किया गया है। तबादला आदेश में सामुदायिक पुलिसिंग के एडीजी अनिल कुमार गुप्ता को एडीजी तकनीकी सेवा बनाया गया है। एडीजी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर को वर्तमान प्रभार के साथ संचालक पुलिस अकादमी भौंरी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय राजा बाबू सिंह को एडीजी समुदायिक पुलिसिंग बनाया है। असित यादव सेनानी 23वी वाहिनी भोपाल से सेनानी दूसरी वाहिनी ग्वालियर भेजा गया है, जबकि यूसुफ कुरैशी सेनानी दूसरी वाहिनी ग्वालियर से सेनानी 23वी वाहिनी भोपाल पदस्थ किया गया है।

Share:

  • राजीव शर्मा रेशम विकास एवं प्रशिक्षण सहकारी संघ के एमडी नियुक्त

    Fri Jul 24 , 2020
    भोपाल। राज्य शासन द्वारा राजीव शर्मा आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प तथा प्रबंध संचालक म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम को म.प्र. सेरीकल्चर डेव्लपमेंट एण्ड ट्रेंडिंग को-आपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध संचालक और पुरूषोत्तम शर्मा संयुक्त संचालक हाथकरघा को कार्यकारी संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक अन्य आदेश में योगेश परमार, उप संचालक रेशम राजगढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved