
भोपाल। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें ग्वालियर एवं सागर पुलिस अधीक्षक को बदला गया है। सागर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को ग्वालियर का एसपी बनाया गया है। बताया गया कि संाघी को सिंधिया समर्थक परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की सिफारिश पर ग्वालियर भेजा गया है। कमलनाथ सरकार में भी सांघी को राजपूत की सिफारिश पर ही सागर एसपी बनाया गया था।
राज्य शासन ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को हटाकर पुलिस मुख्यालय में एआईजी पदस्थ किया है। भसीन को शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले खंडवा से हटाकर ग्वालियर एसपी बनाया था। बाद में कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी भसीन ग्वालियर एसपी बने रहे। उपचुनाव से पहले उन्हें हटाया जाना तय था। इसी तरह सागर के नए एसपी अतुल सिंह को भी गोविंद सिंह राजपूत की सिफारिश पर पदस्थ किया गया है। तबादला आदेश में सामुदायिक पुलिसिंग के एडीजी अनिल कुमार गुप्ता को एडीजी तकनीकी सेवा बनाया गया है। एडीजी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर को वर्तमान प्रभार के साथ संचालक पुलिस अकादमी भौंरी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय राजा बाबू सिंह को एडीजी समुदायिक पुलिसिंग बनाया है। असित यादव सेनानी 23वी वाहिनी भोपाल से सेनानी दूसरी वाहिनी ग्वालियर भेजा गया है, जबकि यूसुफ कुरैशी सेनानी दूसरी वाहिनी ग्वालियर से सेनानी 23वी वाहिनी भोपाल पदस्थ किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved