img-fluid

संजू सैमसन और कोच अभिषेक नायर सिंगिंग करते आए नजर, सूर्यकुमार बोले- आप मुंबई आ रहे हैं, लेकिन…

January 21, 2025

नई दिल्‍ली । टीम इंडिया(Team India) को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज(Five match T20 series against England) में उतरना है। इस मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम(Eden Gardens Stadium, Kolkata) में तैयारियां चल रही हैं। भारतीय टीम ने नेट्स पर काफी पसीना बहाया, लेकिन टीम बॉन्डिंग सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी और कोच सिंगिंग करते नजर आए। इसी पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजे लिए। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और कोच अभिषेक नायर की सिंगिंग को देखकर सूर्या ने एक मजेदार कमेंट सैमसन की पोस्ट पर किया और कहा कि आप मुंबई आ रहे हैं।


टीम बॉन्डिंग सेशन के दौरान की सिंगिंग का वीडियो संजू सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सैमसन और अभिषेक नायर इस वीडियो में गाना गा रहे हैं- उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं…इस पोस्ट के कैप्शन में संजू ने लिखा, “कुछ भी असंभव नहीं है। क्या मैं मुंबई आ सकता हूं?” इसी पोस्ट पर सूर्या ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप मुंबई आ रहे हैं, लेकिन चेन्नई, राजकोट और पुणे ऑडिशन के बाद”

आप सोच रहे होंगे कि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन शहरों के नाम का जिक्र क्यों कर रहे हैं तो आपको बता देते हैं कि कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के बाद दूसरा मुकाबला इस सीरीज का चेन्नई में होगा, तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा और फिर चौथे मैच का आयोजन पुणे में होगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। इस तरह कप्तान सूर्या ने मजे लेते हुए कहा है कि आपको इन शहरों में भी ऑडिशन देना होगा।

अगर आप इंडिया कि सिंगिंग रियलिटी शो को जरा भी फॉलो करते होंगे तो आपको पता होगा कि जज उस शो में अक्सर ये बात बोलते हैं कि आप मुंबई नहीं आ सकते…किसी अन्य शहर में जब ऑडिशन होते हैं और कोई सिंगर अच्छा नहीं गाता है तो उसे यही बोला जाता है कि आप मुंबई नहीं आ सकते। ऐसा कुछ सूर्या ने भी कहा है।

Share:

US : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में क्या-क्या Illegal, जानें

Tue Jan 21 , 2025
नई दिल्ली. अमेरिका (America) के 47वें राष्ट्रपति (President) के रूप में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने  सोमवार शपथ को ली. दुनियाभर की नजर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल (second term) पर है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कई बड़े दावे और ऐलान किए थे. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर वो कौन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved