देश मनोरंजन

सारा अली खान का राजन‍ीति में जाने की इच्‍छा, वायरल हुआ पुराना वीडियो

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कंगना रनौत ने राजनीति (Politics)में कदम रख दिया है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार(lok sabha candidate) बनाया है। काफी समय से चर्चा थी कि वह चुनाव लड़ सकती हैं। कंगना को टिकट मिलते ही सारा अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने राजनीति में जाने की दिलचस्पी दिखाई है। वीडियो में एक्ट्रेस ने जाह्नवी कपूर को अपना बेस्ट फ्रेंड नहीं बताया। उनका कहना है कि वे बस अच्छे दोस्त हैं।

सारा को राजनीति में दिलचस्पी

सारा की दो फिल्में ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ‘मर्डर मुबारक’ के प्रमोशन के दौरान में सारा ने कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी से बात की। अनुभव ने उनसे ट्रू और फॉल्स का सवाल पूछा। उन्होंने कहा, ‘आगे चलकर सारा अली खान राजनीति में शामिल होना चाहती हैं।’ इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां, वह जा सकती है।’

नेटिजन्स क्या बोले

वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है। कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘कोई भी फील्ड नहीं छोड़ेंगे ये लोग।’ एक यूजर ने कहा, ‘वह अपनी नानी रुखसाना सुल्तान के रास्ते पर चलती दिखती हैं। वह संजय गांधी की करीबी थीं।’ एक ने कहा, ‘वह अच्छा बोल लेती हैं जो कि राजनीति में उन्हें मदद करेगा। उन्हें पता है कि मार्केट में किस तरह खुद को बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं।’ एक ने लिखा, ‘अगर कंगना या हेमा मालिनी बन सकती हैं तो कोई भी बन सकता है।

Share:

Next Post

LIC को कम GST चुकाने पर 39.39 लाख का टैक्स डिमांड नोटिस

Wed Mar 27 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया के सबसे मजबूत बीमा ब्रांड (insurance brand) को कम जीएसटी (GST) चुकाने के लिए लगभग 39.39 लाख रुपये का डिमांड नोटिस (demand notice) भेजा गया है। बता दें एलआईसी (LIC) विश्वस्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड के रूप में उभरी है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100, 2024 की रिपोर्ट के […]