
नई दिल्ली । भारतीय तीर्थयात्रियों (Indian pilgrims)के साथ पाकिस्तान (Pakistan)गई सरबजीत कौर(Sarabjit Kaur) की तलाश जारी(Search continues) है। धर्म परिवर्तन कर पड़ोसी मुल्क में नासिर हुसैन नाम के शख्स से निकाह करने के बाद से पुलिस उसे खोज रही है। इसी बीच खबर है कि सरबजीत और नासिर के बीच रिश्ते की कहानी खाड़ी देश में साथ काम करने से जुड़ी हुई है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से एक मीडिया रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि नासिर और सरबजीत खाड़ी देश में साथ काम करते थे। इसमें कहा गया है कि दुबई में काम करने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई थी। कपूरथला की रहने वाली सरबजीत 4 नवंबर को अटारी-वाघा जॉइंट चेक पोस्ट पार कर पाकिस्तान गई थी।
पाकिस्तान पुलिस ने दी थी जानकारी
शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कौर ने पाकिस्तान पहुंचने के एक दिन बाद, 4 नवंबर को, लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित शेखुपुरा जिले के निवासी नासिर हुसैन से निकाह किया और यह घोषणा की कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाया है तथा शादी की है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या खुफिया एजेंसियों ने इस दंपति को हिरासत में लिया है, उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन दोहराया कि पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पीटीआई के पास उपलब्ध उसके ‘निकाहनामा’ (विवाह प्रमाणपत्र) की एक प्रति से पता चलता है कि कौर (जिसका मुस्लिम नाम अब नूर है) ने शेखुपुरा के फर्रुखाबाद क्षेत्र निवासी नासिर हुसैन से शादी की है।
सरबजीत ने किया था कबूल
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कौर ने कहा था कि वह नासिर हुसैन से प्यार करती है और वह उसे पिछले नौ वर्षों से सोशल मीडिया के जरिये जानती है। उसने बताया कि वह तलाकशुदा है और उसी से विवाह करना चाहती थी।
वीडियो में दिखता है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट मुहम्मद खालिद महमूद वार्राइच की अदालत में कौर ने कहा कि किसी ने उसका अपहरण नहीं किया है और वह नासिर हुसैन के साथ खुशी-खुशी विवाह करके रह रही है। साथ ही, उसने कहा कि वह भारत से अपने साथ सिर्फ पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं लाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved