मुंबई (Mumbai) ! अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो पोस्ट की है। सारा (Sara Ali Khan) की इस फोटो को देखकर फैंस भी मुस्कुरा रहे हैं क्योंकि फोटो में उनके चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ देखी जा सकती है। इसमें एक्ट्रेस बिकिनी (Bikini) पहने पूल में नजर आ रही हैं। स्विमिंग पूल के किनारे बैठी सारा की ये फोटो वाकई काफी फनी है। लेकिन किसी फिल्म में उनका यह लुक नहीं है। सारा ने बर्थडे विश करने के लिए अपनी ये एडिटेड फोटो पोस्ट की।
सूत्रों के अनुसार, सारा डायरेक्टर होमी अदजानिया की अपकमिंग फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में लीड रोल प्ले करेंगी। इसमें एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का भी अहम रोल है। इसके अलावा सारा ने लक्ष्मण उटेकर की फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इसमें उनके साथ विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं।
सारा के साथ-साथ बॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने भी होमी को जन्मदिन की बधाई दी है। होमी अबतक कॉकटेल, फाइंडिंग फैनी और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
सारा पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। कहा जाता है कि वह क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। इससे पहले उनका नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जोड़ा गया था। फिर 2018 में जब सारा ‘कॉफी विद करण’ में नजर आईं तो उन्होंने कार्तिक आर्यन पर अपने क्रश का खुलासा किया। फिल्म ‘लव आजकल’ की शूटिंग के दौरान इन दोनों के अफेयर के चर्चे सामने आए थे। लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। 2020 में कार्तिक और सारा का ब्रेकअप हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved